2026 की पहली TRP List में हो गया भयानक खेल, अनुपमा-YRKKH की रेटिंग चौंकाने वाली
नए साल की टीवी की पहली टीआरपी लिस्ट रिवील हो गई है। 2026 में पहले वीक किस सीरियल ने टॉप पर जगह बनाई और किसे दर्शकों ने नकारा, पता चल गया। रिपोर्ट में बताया गया कि इस वीक टॉप 2 पर 2 धांसू शो का कब्जा है। वहीं, एक शो की टीआरपी में भारी गिरावट आई है।

2026 की पहले वीक की टीआरपी रिपोर्ट
2026 की पहले वीक की टीआरपी रिपोर्ट में काफी उलट फेर देखने को मिल रहा है। ताजा टीआरपी रिपोर्ट में तो कुछ पॉपुलर सीरियस की हालत काफी खस्ता नजर आ रही हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में...
नंबर 1 पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
2025 में धूम मचाने वाले शो 2026 में भी अपनी पकड़ बरकरार रखे हुए हैं। नए साल की पहली टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 टॉप पर है।
ये भी पढ़ें... The 50: कब-कहां देखने मिलेगा शो, होस्ट कौन और कितने कंटेस्टेंट्स हुए फाइनल?
दूसरे नंबर पर नागिन 7
प्रियंका चाहर चौधरी और नामिक पॉल का सीरियल नागिन 7 इसी साल शुरू हुआ है और ये दर्शकों को लगातार प्रभावित कर रहा है। शो को टीआरपी चार्ट में दूसरी पोजीशन मिली है। बताया जा रहा है कि शो की पॉपुलैरिटी देखते हुए इसमें कुछ नए किरदारों की एंट्री होने वाली है।
अनुपमा का खेल खराब
रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा की टीआरपी रेटिंग में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। पहले ये सीरियल पहले या दूसरे नंबर पर बना रहता था, लेकिन अब ये तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
चौथे नंबर पर उड़ने की आशा शो
2026 की पहली टीआरपी लिस्ट में सीरियल उड़ने की आशा चौथे स्थान पर है, जबकि तुम से तुम तक ने नए साल के पहले वीक में टॉप 5 में जगह बना ली है। वहीं, गंगा माई की बेटियां ने जबरदस्त छलांग लगाई हैं। शो 2025 के आखिरी वीक में 10वें नंबर पर था, वहीं 2026 के पहले सप्ताह में ये 6वें स्थान पर आ गया है।
लाफ्टर शेफ्स 3 को मिली कौन सी पोजीशन
लाफ्टर शेफ्स 3 इस बार 7वीं पोजीशन मिली है। बता दें कि शो के अधिकांश कलाकारों के बाहर हो जाने के बाद भी इसकी पॉपुलैरिटी बनी हुई है। वहीं, वसुधा आठवें स्थान पर है। वसुधा की कहानी में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, फिर भी इसकी रेटिंग नहीं बढ़ पा रही हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता के बिगड़े हालात
टीआरपी लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा नौवें स्थान पर है। ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी में और गिरावट आई है। 2025 के आखिरी हफ्ते में ये शो नौवें नंबर पर था, जबकि 2026 के पहले वीक में ये नीचे खिसककर दसवें स्थान पर आ गया है।
ये भी पढ़ें... कौन है TV का सबसे बड़ा विलेन जो कर रहा 9 साल बाद कमबैक, इस शो से फिर मचाएगा गदर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।