रणबीर कपूर ने रानी मुखर्जी के 30 साल के सिनेमा सफर की जमकर तारीफ की और कहा कि मर्दानी 3 के साथ पूरे उद्योग का एकजुट होना ऐतिहासिक है। फिल्म एक गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित है और जबरदस्त चर्चा में है।
रानी मुखर्जी को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए। रणबीर कपूर को यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि पूरा भारतीय फिल्म उद्योग एकजुट होकर उनकी पसंदीदा अभिनेत्री रानी मुखर्जी के सिनेमा में 30 वर्षों के शानदार सफर का जश्न मर्दानी 3 के साथ मना रहा है। रणबीर मानते हैं कि रानी ने भारतीय सिनेमा को अपनी फिल्मों और किरदारों से एक अलग पहचान दी है।
सांवरिया से जुड़ी यादें और शुरुआती दौर का सहारा
रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर की पहली फिल्म सांवरिया में उनकी को-स्टार थीं। करियर के शुरुआती दिनों में, जब रणबीर को सबसे ज्यादा आत्मविश्वास की जरूरत थी, रानी ने उनका हौसला बढ़ाया। रणबीर कहते हैं कि यही वजह है कि वह हमेशा रानी की हर फिल्म और हर परफॉर्मेंस की सफलता के लिए दिल से दुआ करते हैं।
रणबीर कपूर: “रानी ने मुझे खुद पर विश्वास करना सिखाया”
रणबीर कहते हैं-
रानी मेरी पहली फिल्म सांवरिया की को-स्टार थीं और वही पहली इंसान थीं जिन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं मेहनत करूंगा, तो बहुत आगे जाऊंगा। उस वक्त मुझे इस भरोसे की सबसे ज्यादा जरूरत थी और उनकी बातों ने मुझे जबरदस्त आत्मविश्वास दिया।
रानी की गरिमा, प्रतिभा और प्रभाव से प्रभावित रणबीर
रणबीर आगे कहते हैं कि उन्होंने रानी को एक इंसान और कलाकार, दोनों रूपों में बहुत करीब से देखा है। उनके अनुसार, रानी की गरिमा, आकर्षण और अभिनय प्रतिभा हमेशा उन्हें प्रेरित करती रही है।
30 साल की विरासत को पूरे उद्योग का सम्मान
रणबीर मानते हैं कि रानी मुखर्जी की 30 साल की विरासत का जश्न पूरे फिल्म उद्योग द्वारा मनाया जाना वाकई खास है। वह कहते हैं कि रानी उन कलाकारों में से हैं जिन्हें आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी और जो भारतीय सिनेमा की महान अभिनेत्रियों में शामिल हैं।
महिला किरदारों को नए नजरिये से पेश करने वाली अभिनेत्री
रणबीर के अनुसार, रानी मुखर्जी ने अपने किरदारों और फिल्मों के चुनाव से स्क्रीन पर महिलाओं को दिखाने का नजरिया बदल दिया है। उनकी फिल्मों ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि समाज में सोच को भी नई दिशा दी।
“धन्यवाद रानी”- रणबीर कपूर की भावुक प्रतिक्रिया
रणबीर ने कहा-
धन्यवाद रानी- फिल्मों के लिए, यादों के लिए, उस नॉस्टैल्जिया के लिए और उन दमदार परफॉर्मेंस के लिए। उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी लोगों को खुश करने के लिए समर्पित कर दी है। उनकी फिल्मों का मुझ पर बहुत गहरा असर रहा है।
मर्दानी 3 ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 इस समय इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा में है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर आधारित मर्दानी फ्रेंचाइज़ी हमेशा से गंभीर और जरूरी सामाजिक मुद्दों को उठाती रही है।
मर्दानी 3 का विषय: मासूम बच्चियों के अपहरण की भयावह सच्चाई
इस बार मर्दानी 3 देशभर में कम आय वर्ग से आने वाली 8–9 साल की मासूम बच्चियों के अपहरण जैसे गंभीर मुद्दे को सामने लाएगी। फिल्म एक ऐसी डरावनी सच्चाई को उजागर करेगी, जो समाज को झकझोर कर रख देती है।
सामाजिक सरोकारों की परंपरा को आगे बढ़ाती मर्दानी फ्रेंचाइज़ी
अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित मर्दानी 3, सामाजिक रूप से प्रासंगिक सिनेमा की विरासत को आगे बढ़ाती है। जहां मर्दानी ने मानव तस्करी और मर्दानी 2 ने एक सीरियल रेपिस्ट की मानसिकता को उजागर किया, वहीं मर्दानी 3 समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई से पर्दा उठाती है।
