सार
राघव चड्ढा ने एकदम कॉमर्शियल स्टाइल में एक्टर अपारशक्ति खुराना के साथ रैंप वॉक किया। इस दौरान उन्होंने बरगंडी हाई-नेक के ऊपर ब्लैक लेदर जैकेट और मैचिंग पैंट पहनी थी। जो जूते से थोड़ा सा ऊपर थी। देखें नेता से मॉडल बने राघव का ये अंदाज...
एंटरनटेनमेंट डेस्क । आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब की पिच पर अपनी पार्टी के लिए माहौंल बनाने के बाद लक्मे फैशन शो के रैंप पर सधी हुई कमदताल का प्रदर्शन किया है। राघव बीते दिन डिजाइनर पवन सचदेवा के शो स्टॉपर बने। राघव चड्ढा ने एकदम कॉमर्शियल स्टाइल में एक्टर अपारशक्ति खुराना के साथ रैंप वॉक किया। राघव का ये अंदाज लोगों का खासा पसंद आ रहा है। लोगों ने उन्हें सलाह दी है कि वे राजनीति छोड़कर अब मॉडलिंग की दुनिया में ही रम जाएं।
ये भी पढ़ें- 16 साल बड़े शख्स के प्यार में पागल थी प्रिया राजवंश, बिना शादी किए सालों रही साथ, इन्होंने दी दर्दनाक मौत
इंस्टाग्राम पर अपलोड किया शो का वीडियो
राघव ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस शो का वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में वे अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। राघव ने ब्लैक कलर की हाई नेक के ऊपर एक लेदर से बनी ब्लैक कलर की जैकेट कैरी की है। जैकेट के मैचिंग की पैंट भी पहनी हुई हैं। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, मेरे मामा, फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा के लिए लैक्मे फैशन वीक, 2022 में रैंप वॉक किया। फैशन वीक में राघव चड्ढा के साथ एक्टर अपारशक्ति खुराना और डिजाइनर पवन सचदेवा के साथ सो स्टॉपर बने।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स
रैंप वॉक करते देख चौंके लोग
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बहुत कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है। टीवी चैनलों के डिबेट में वो पार्टी का जोरदार तरीके से पक्ष रखने के अलावा मजबूत रजनीतिक पिच भी तैयार कर देते हैं। पंजाब चुनाव में उनका ये अंदाज देखने को मिल चुका है। पंजाब की बंपर जीत में राघव ने अहम किरदार निभाया है। वही इस राजनेता ने बीते दिन रविवार को लैक्मे फैशन वीक पर रैंप वॉक करके सभी को चौंका दिया है। बॉलीवुड के किसी मॉडल की तरह उन्होंने रैंप वॉक किया है। अब लोग उन्हें ऑलराउंडर भी कह रहे हैं।
राज्यसभा के लिए नामांकन
पंजाब विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा ने आप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत हासिल की है। वहीं इस बड़ी जीत के बाद राघव चड्डा का एक बार फिर आप की तरफ से राज्यसभा में जाना तय हो गया है।
ये भी पढ़ें- Oscars 2022 : ट्रॉय कोटसर ने रचा इतिहास, ऑस्कर जीतने वाले पहले ऐसे एक्टर जो सुन नहीं सकते
आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 5 सीटों पर होने वाले राज्यसभा सांसद के चुनाव के लिए सभी पांचों उम्मीदवारों का नामांकन करा दिया है। इसमें दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा से मौजूदा विधायक राघव चड्ढा का भी नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें- Oscars 2022 में बवाल, इस वजह से आगबबूला हुए विल स्मिथ, गुस्से में स्टेज पर पहुंच होस्ट को मारा मुक्का