सार

‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ मूवी 30 जून को देश भर में थिएटरों में रिलीज हो गई है । भोजपुरी एक्टर रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं, वहीं इस मूवी की शूटिंग इसके एक्चुअल लोकेशन पर ही की गई है । जिस वजह से दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, 1922 Pratikar Chauri Chaura : भोजपुरी एक्टर रवि किशन की अपकमिंग मूवी 1922 प्रतिकार चौराचौरी ( 1922 Pratikar Chauri Chaura) रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म की इस समय खूब चर्चा हो रही है । दरअसल चौराचौरी कांड के 100 साल पूरा होने के बाद उस आंदोलन पर बेस्ड मूवी को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट है ।

‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ हुई रिलीज़

‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ मूवी 30 जून को देश भर में थिएटरों में रिलीज हो गई है । भोजपुरी एक्टर रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं, वहीं इस मूवी की शूटिंग इसके एक्चुअल लोकेशन पर ही की गई है । हालांकि बीते एक शताब्दी में बहुत कुछ बदल गया है। लेकिन फिल्म मेकर ने चौरा चौरी स्टेशन सहित ऐतिहासिक सीन को फिल्माने में पूरी सावधानी बरती है।

चौरा चौरी के बाद वापस लिया असहयोग आंदोलन

भारत में जलियांवाला बाग और चौरी चौरा कांड में दोनों जगहों पर सामूहिक नरसंहार किया गया था । चौरा चौरी एक पुलिस स्टेशन का नाम था, जिसके सामने लोग अंग्रेजी सरकार का विरोध कर रहे थे। हजारों लोगों पर पुलिस ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी । इसके बाद जनता भड़क गईं और उसने पुलिस स्टेशन में आग लगा दी । इसमें 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी । पुलिसकर्मियों की मौत के बाद महात्मा गांधी ने महात्मा गांधी ने 12 फरवरी 1922 को असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था । इस दौरान अंग्रेजी सरकार ने सैकड़ों लोगों को दोषी बताते हुए फांसी देने की तैयारी कर ली थी । हालांकि ऐसे समय वैरिस्टर मदन मोहन मालवीय ने पैरवी करके डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को इस सज़ा से बचा लिया था। बावजूद इसके 19 लोगों को सजाए मौत सुनाई गई थी।

रवि किशन का दमदार रोल

रविकिशन की मूवी उसी घटना की यादें ताज़ा करती है। इसमें एक्टर ने दमदार रोल प्ले किया है। हालांकि महात्मा गांधी और अन्य किरदार वैसा असर छोड़ने में नामकामयाब रहे हैं । वहीं अंग्रेजी अफसरों के किरदार भी बहुत बनावटी दिख रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म कितने दिनों तक टिकेगी कहा नहीं जा सकता है। रवि किशन ने जरुर अनी एक्टिंग से दर्शकों को बांधे रखा है।

YouTube video player

 

लगातार सुर्खियां बटोर रहे भोजपुरी एक्टर

बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं । हाल ही में उनकी बेटी इशिता शुक्ला ने अग्निवीर स्कीन के तहत इंडियन आर्मी की सर्विस ज्वाइन की है। वहीं एक्टर ने आईपीएल में भोजपुरी कॉमेंट्री करके देश ही नहीं विदेशों में भी पॉप्युलैरिटी हासिल की है। उनकी भोजपुरी वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी बहुत पसंद आई है।