- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा दुबे एक फिल्म के लिए लेते थीं इतनी फीस, ग्लैमरस लुक ने दिलाया स्टारडम
Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा दुबे एक फिल्म के लिए लेते थीं इतनी फीस, ग्लैमरस लुक ने दिलाया स्टारडम
एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत ने पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को हिला दिया है। 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे आज यानि 26 मार्च रविवार को वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गईं । रिपोर्टों के मुताबिक, आकांक्षा दुबे ने खुदकुशी की है ।
- FB
- TW
- Linkdin
एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे को रविवार को बनारस के सारनाथ क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में लटकी पाई गई। जानकारी के मुताबिक होटल का दरवाज़ा अंदर से बंद था।
रूम का दरवाज़ा कई बार खटखटाया गया था। इसके बाद उनके एक दोस्त ने उनके मोबाइल पर कॉल किया था। बावजूद के जब उन्होंने दरवाज़ा नहीं खोला तो होटल मैनेजमेंट ने डुप्लीकेट चाबी से रूम खोला था। इसके बाद आकांक्षा दुबे दुपट्टे से लटकी पाईं गईं थी।
आकांक्षा दुबे का जन्म विंध्याचल के मिर्जापुर में हुआ था, जब वे महज़ 3 साल की थी तभी उनके माता- पिता पूरी फैमिली के साथ मुंबई आ गए थे।
आकांक्षा की स्कूली शिक्षा मुंबई से ही पूरी की थी । फैमिली चाहती थी कि वह एक आईपीएस अधिकारी बनें, हालांकि उन्होंने एक्ट्रेस बनने का सपना पाला हुआ था ।
अपने सपने को पूरा करते हुए आकांक्षा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में 'मेरी जंग मेरा फैसला' से डेब्यू किया था। उन्होंने मुझसे शादी करोगी (भोजपुरी), वीरों के वीर, फाइटर किंग, कसम पैदा करने वाले की- 2 में एक्टिंग का जौहर दिखाया है।
आकांक्षा दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी थीं । वे एक फिल्म के लिए तकरीबन दो लाख चार्ज करती थीं ।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक उनकी कमाई हर महीने करीब 60 से 70 हजार रुपए है । आकांक्षा दुबे की नेटवर्थ करीबन 30 से 35 लाख रुपए थी ।