- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- आखिर किस खौफ की बात कर रही पवन सिंह पत्नी ज्योति, बताया क्यों नहीं करना चाहती पति का सामना
आखिर किस खौफ की बात कर रही पवन सिंह पत्नी ज्योति, बताया क्यों नहीं करना चाहती पति का सामना
- FB
- TW
- Linkdin
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि लंबे समय से उनका पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद चल रहा है। दोनों तलाक ले रहे है ऐसी भी खबरें हैं।
बीते साल पवन सिंह की पत्नी ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनको कोर्ट जाना पड़ा था। इसी बीच ज्योति सिंह की कुछ फोटोज शेयर की है, जो वायरल हो रही हैं। इन फोटोज से ज्यादा वो नोट वारयल हो रही है, जो ज्योति ने लिखा है।
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वह हरे रंग की साड़ी, खुले बाल और माथे पर टीका लगाए नजर आ रही है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- पिछले साल खौफ था कि तुझे खो ना दूं लेकिन अब दुआ है कि उस इंसान से सामना न हों।
ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा- आपकी वजह से पवन भैया को सुनना पड़ता है। एक ने रिक्वेस्ट करते हुए लिखा- प्लीज आप भैय्या के जीवन में फिर से लौट आईए ना।
एक ने लिखा- भाभी जी अगर मेरा बस का बात होता तो मैं आप दोनों को एक साथ कर देता लेकिन अफसोस मेरा आप दोनों से यही दुआ है कि आप एक हो जाओ प्लीज। एक अन्य ने लिखा- मैडम मुझे नहीं कि आपके और पवन के बीच में क्या प्रॉब्लम कि दोनों अलग हो गए।
इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक ने गुस्से में लिखा- भाभी जी पवन भैया पर किचड़ उछाला जा रहा है यहां तक कि मर्दानगी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं अब। आपको बुरा नहीं लगता कि आपके पति के बारे में कोई ऐसा बोल रहा है। भाभी जी ऐसा बोलने वाले को जवाब आप ही दे सकती हैं।
एक ने ज्योति सिंह को सपोर्ट करते हुए लिखा- ऐसे व्यक्ति से छुटकारा लेने में ही फायदा है, वरना अक्षरा की जैसी तुम भी पछताओगी। एक ने लिखा- ये जिंदगी है ज्योति जी इसे जीना ही तो एक कला है।
आपको बता दें कि पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो पवन और ज्योति जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। दोनों का केस फैमिली कोर्ट में चल रहा है।
ये भी पढ़ें..
सनी देओल की Gadar 2 में नहीं दिखेंगे 'अशरफ अली', इस सिटी के कॉलेज को बनाया था पाकिस्तान, PHOTOS
आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया बेटी का चेहरा, 6 PHOTOS में देखें सालभर की मालती मैरी की क्यूटनेस
पठान के बाद BOX OFFICE पर होगा 8 एक्शन पैक्ड फिल्मों का धमाका, इन 2 स्टार्स पर लगा करोड़ों का दांव