- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- संजना मिश्रा की लचकती कमर देख रितेश पांडेय हुए बेकाबू, “तोहरा से माल हई पची ना” ने उड़ाया गर्दा
संजना मिश्रा की लचकती कमर देख रितेश पांडेय हुए बेकाबू, “तोहरा से माल हई पची ना” ने उड़ाया गर्दा
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय का सॉन्ग “तोहरा से माल हई पची ना” 5 दिसंबर को रिलीज हो गया है। म्यूजिक वीडियो में संजना मिश्रा अपनी बलखाती चाल और अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं।गाना Moon Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

रितेश पांडेय और शिवानी सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग “तोहरा से माल हई पची ना” मून म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है।
रितेश पांडेय के साथ संजना मिश्रा ने अपनी कातिल अदाओं से समां बांध दिया है। इसमें दोनों जमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।
रितेश पांडेय ने अपने इस सॉन्ग के बारे में कहा कि यह एक मौज मस्ती भरा गाना है। भोजपुरिया ऑडियंस के लिए इसमें भरपूर मसाला है। गाना हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगा।
रितेश पांडेय ने कहा कि यह गाना मेरे लिए बेहद ख़ास है। हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है। उम्मीद है कि भोजपुरी के म्यूजिक लवर्स को ये गाना बेहद पसंद आएगा । .
मून म्यूजिक चैनल पर रिलीज गाना “तोहरा से माल हई पची ना” में रितेश पांडेय के साथ शिवानी सिंह ने स्वर मिलाया है।
देखें वीडियो सॉन्ग-
“तोहरा से माल हई पची ना” गाने को ढाका धड़कन ने लिखा है। म्यूजिक ए डी आर आनंद ने तैयार किया है। गाने का डायरेक्शन गोल्डी जायसवाल ने किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।