सार
गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला निधन हो गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri superstar and MP Ravi Kishan Shukla brother Ramkishan Shukla passed away । गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। आज दिन के तकरीबन 12 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
रवि किशन ने अपने बड़े भाई की एक पिक इंस्टाग्राम पर शेयर करते लिखा, ‘दुःखद …मेरे बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला जी का अकस्मात हार्ट अटैक की वजह मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे उनका निधन हो गया है । महादेव से प्रार्थना है की अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति 🙏’. एक्टर और सांसद के पोस्ट पर उनके फैंस और करीबियों ने राम किशन शुक्ला को अपने इमेशनल मैसेज शेयर किए हैं ।
एक साल में 2 भाइयों की मौत
रवि किशन का बीता कुछ समय बेहतरन नहीं रहा है। बीते साल मार्च 2022 में भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi kishan) के बड़े भाई रमेश शुक्ला की डेथ हो गई थी । रमेश शुक्ला काफी लंबे समय से कैंसर की से जूझ रहे थे, रमेश शुक्ला का बीते लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक लंबे इलाज के बाद उनका निधन हो गया था। 10 महीने के अंदर 2 भाइयों की मौत से शुक्ला फैमिली को बड़ा आघात पहुंचा है।
अभिनेता से राजनेता तक का तय किया सफर
सांसद रवि किशन राजनीति में आने से पहले भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। जौनपुर के केराकत कोतलावी क्षेत्र के छोटे से बिसुई बराई गांव के निवासी रवि किशन ने काफी संघर्षों के बाद अपनी मुकाम हासिल किया है। उनकी पॉप्युलैरिटी इतनी हुई कि वे इस समय उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से सांसद हैं।