सार
खेसारी लाल यादव के खिलाफ 18 लाख रुपए के चेक बाउंस का एक मामला छपरा कोर्ट में अंडर ट्रायल है । इस प्रकरण में भोजपुरी एक्टर काफी लंबे समय से पेश नहीं हो रहे हैं । कोर्ट ने खेसारी के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी करने का आदेश दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Chhapra court issued non bailable warrant against Khesari Lal Yadav । भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। तकरीबन चार साल पुराने केस में एक्टर के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट इशु किया गया है । ये केस छपरा में रजिस्टडर्ड कराया गया था ।
खेसारी लाल यादव के खिलाफ 18 लाख रुपए के चेक बाउंस का एक मामला छपरा कोर्ट में अंडर ट्रायल है । इस प्रकरण में भोजपुरी एक्टर काफी लंबे समय से पेश नहीं हो रहे हैं । वही फरियादी को राहत देते हुए फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट प्रियांशु शर्मा ने शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव की ज़मानत को कैंसिल करते हुए नॉन बेलेबल वारंट जारी करने का आदेश दिया है।
खेसारी लाल यदाव पर धोखाधड़ी का आरोप
खेसारी लाल यादव के खिलाफ बिहार के किरसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव के रहने वाले मृत्युंजयनाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 में एफआईआर दर्ज कराई थी, फरियादी और शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा के बीच एक ज़मीन का सौदा 22 लाख 7 हजार रुपये में तय हुआ था । 4 जून 2019 को इसकी रजिस्ट्री भी कर दी गई थी । इस ज़मीन की खरीद के लिए खेसारी लाल यादव ने 18 लाख का चेक जारी किया था। जो बाउंस हो गया था । इसके खिलाफ फरियादी शिकायत दर्ज कराई थी ।
खेसारी लाल यादव को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस
इससे पहले खेसारी को कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी थी । उन्हें हर पेशी में उपस्थित रहने को कहा गया था । हालांकि भोजपुरी एक्टर कई पेशियों से अदालत में हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर ज़मानती वारंट जारी किया है। इसका मतलब है कि यदि वे खुद से कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होते हैं, तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश करेगी ।