- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- Chhath Puja 2025: भोजपुरी की वो 8 फ़िल्में, जिनमें दिखती है छठी मैया की कहानी
Chhath Puja 2025: भोजपुरी की वो 8 फ़िल्में, जिनमें दिखती है छठी मैया की कहानी
छठ महापर्व की धूम शुरू हो चुकी है। लोग भगवान सूर्य और छठी मैया की भक्ति में डूब चुके हैं। इस त्यौहार पर भोजपुरी सिनेमा में कई फ़िल्में बन चुकी हैं। खास बात यह है कि इनमें से लगभग हर फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। नज़र डालें ऐसी ही 8 मूवी पर...

छठी माई के कृपा
2020 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो मुश्किल हालात में भी आस्था की राह नहीं छोड़ता और पूरे भक्ति भाव से छठ पूजा मनाते हुए छठी मैया की उपासना करता है। सतीश दुबे ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।
छठी माई के गुण गाई
यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। इंदिरा श्रीवास्तव और अंतरा शर्मा जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को मनोज सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में बहुत खूबसूरत तरीके से बताया गया है कि कैसे छठी मैया अपने भक्तों के दुख-दर्द दूर करती हैं।
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2025: भक्ति की शक्ति लाने वाले 10 छठ गीत, यूट्यूब पर भर-भर कर देखे गए
महिमा सूर्यदेव की
2017 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस फिल्म में सूर्य भगवान की महिमा का गुणगान किया गया है। सूर्य के जन्म की कहानी इसमें देखने को मिलती है। विजय पांडे, प्रिया वर्मा, एस. के. भास्कर और ईशा वर्मा जैसे कलाकारों ने फिल्म में काम किया है। एस. के. सिंह ने इसे डायरेक्ट किया है।
आशीर्वाद छठी मैया के
काजल यादव और आदित्य ओझा फिल्म के लीड एक्टर्स में शामिल है। सुजीत वर्मा निर्देशित यह फिल्म 2019 में रिलीज थी। इस फिल्म में छठी मैया और छठ पूजा के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था के बारे में बताया गया है। यह कहानी बताती है कि छठी मैया कैसे अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं।
बिटिया छठी माई के
इस फिल्म में एक बाप और उसकी बेटी के रिश्ते की मार्मिक कहानी दिखाई गई है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि फिल्म में बेटी छठी मैया में बेहद आस्था रखती है और उन्हें अपनी मां मानती है। सुजीत कुमार निर्देशित इस फिल्म में श्यामली श्रीवास्तव, यश कुमार और उधारी बाबू जैसे कलाकार दिखाई दिए हैं।
छठ के बरतिया
कन्हैया एस. विश्वकर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में स्मृति सिन्हा, अंशुमन मिश्रा और माही श्रीवास्तव जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। फिल्म में छठी मैया की महिमा बताई गई है कि कैसे उनका व्रत और उपासना लोगों की जिंदगी में पॉजिटिव बदलाव लाते हैं।
हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह
अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य और रितेश उपाध्याय जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को लाल बाबू पंडित ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में छठ महापर्व और छठी मैया के प्रति लोगों की आस्था को दिखाया गया है। साथ ही बताया गया है कि कैसे छठी मैया के प्रति आस्था लोगों की जिंदगी बदल देती है।
जय छठी मैया
2023 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन सुजीत वर्मा ने किया है। फिल्म में काजल यादव और आदित्य ओझा का लीड रोल है। फिल्म में छठी मैया के प्रति आस्था और विश्वास की जबरदस्त कहानी बताई गई है।