सार
देशभर में करवा चौथ का त्यौहार 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा । इस दिन के लिए व्रती महिलाएं कई सारी तैयारियां भी करती हैं। वहीं भजन और भक्ति गीत की गंगा बहती रहती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Karva Chauth 2023: शादीशुदा महिलाओं को 1 नवंबर 2023 का बेसब्री से इंतजा़र है। दरअसल इस दिन करवा चौथ का त्यौहार है। इसके लिए व्रती जोरशोर से तैयारियां कर रहीं हैं । साज-श्रृंगार के अलावा भगवान की भक्ति के लिए भजनों और भक्ति गीतों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है ।
बेहद कठिन है करवा चौथ का व्रत
देशभर में करवा चौथ का त्यौहार 1 नवंबर 2023 को सेलीब्रेट किया जाएगा । शादीशुदा महिलाएं अपने पति की दीघार्यु होने की कामना के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन कई तरह के पकवान बनाती हैं, फिर शाम को सोलह श्रृंगार करके चंद्रमा की पूजा करके पतिदेव के हाथों से जल ग्रहण करके अपना कठिन उपवास तोड़ती हैं। पूरे दिन भक्ति, भजनों के साथ बीतता है। यदि आप भी करवा चौथ के लिए प्ले लिस्ट तैयार कर रहीं हैं तो भोजपुरी गानों को जरुर शामिल करें।
करवा चौथ के लिए प्ले लिस्ट में शामिल करें ये गीत-
कबहु ना साथ छूटे बलम के ( He Bhole Baba - Raja Babu ) -आम्रपाली दुबे और मोनालिसा का भोजपुरी गाना दर्शकों का बेहद पसंदीदा गाना है । करवा चौथ के दिन ये भक्तिगीत महादेव के प्रसन्न करने के लिए खूब बजाया जाता है।
बदरी से छेड़ताटे चांद-
फॉप्युलर एक्ट्रेस अंजना सिंह की फिल्म 'अर्धांगिनी' में करवा चौथ को बदरी से छेड़ताटे चांद गाने में फिल्माया गया था । इसमें अंजना सिंह चांद का इंतज़ार करते हुए गीत गा रही हैं।
बदरी से छेड़ताटे चाँद ( सुहागन का सुपरहिट करवा-चौथ गीत 2019 ) Bhojpuri Karwa Chauth
साजन की सुहागन
भोजपुरी फिल्म साजन की सुहागन का गाना 'आज करवाचौथ है' में हसबैंड- वाइफ की रोमांटिक स्टोरी को फिल्माया गया है। इस सॉन्ग में निशा उपाध्याय ने अपनी आवाज़ दी है।
साजन की सुहागन ( करवाचौथ गीत ), Nisha Upadhaya, Karwa Chauth Geet
करवाचौथ के करीले त्योहार
भोजपुरी मूवी 'त्रिशूल' का सॉन्ग करवाचौथ के करीले त्योहार लीड एक्ट्रेस अंजना सिंह पर पिक्चराइज किया गया है। बेहद पॉप्युलर सॉन्ग सिंगर ममता राउत ने अपनी आवाज दी है। इसमें करवा चौथ व्रत के महत्वता को दर्शाया गया है।
Karvachauth Ke Karile Tyohar ( Viraj Bhatt, Anjana Singh ) Trishul Bhojpuri Songs