सार

खेसारी लाल यादव स्टारर रंग दे बसंती भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म है और इसके लिए लोगों में काफी उत्साह डिजिटल मीडिया में भी देखने को मिल रहा है। मेकर्स इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत निर्माता रौशन सिंह और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म 'रंग दे बसंती' 7 जून को रिलीज हो रही है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस क्रम में आज बिहार - यूपी के उन सभी सिनेमाघरों में खेसारीलाल यादव के 20 फुट का विशालकाय आदमकद कटआउट लगाया गया है, ताकि यह दर्शकों को फिल्म देखने के लिए आकर्षित कर सके। इसके तहत यह प्रतिमा बिहार के वीणा सिनेमा के साथ सीतामढ़ी, हाजीपुर, मोतिहारी, छपरा जैसे जगहों पर भी उनके कटआउट को फिल्म प्रमोशन स्ट्रेटजी के तहत लगायी गई है। यह भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म है और इसके लिए लोगों में काफी उत्साह डिजिटल मीडिया में भी देखने को मिल रहा है।

भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी 'रंग दे बसंती'!

रौशन सिंह ने कहा कि "फिल्म के शूटिंग समाप्त होने के बाद से हम इसके प्रमोशन में लगे हैं। लेकिन अब हम सभी इसमें और तेजी ला रहे हैं। इसके लिए हमने खेसारीलाल यादव के कटआउट लगाया है। आने वाले दिनों में हम फिल्म के प्रमोशन में और भी तेजी लायेंगे। यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली है। फिल्म हर एंगल से ब्लाक बस्टर बनी है और अब इसके रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है। मेरा आग्रह होगा कि सभी लोग अपने परिवार के साथ जाकर फिल्म देखें। फिल्म मल्टीप्लेक्स में भी रिलीज हो रही है।

'रंग दे बसंती' की स्टार कास्ट और क्रू मेम्बर्स

बता दें कि इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंहऔर निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। यह फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, यूपी , पंजाब, उत्तराखंड, एम पी, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटका, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर और नेपाल में प्रमुखता से रिलीज होगी। फिल्म में खेसारीलाल यादव, अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा है। गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं। पीआरओ शैलेश गिरी, रंजन सिन्हा हैं। डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है। फिल्म में बॉलीवुड के बड़े सिंगरों की आवाज भी सुनाई देगी।

और पढ़ें…

तारक मेहता का सबसे महंगा स्टार, फीस इतनी कि दूसरे एक्टर आसपास भी नहीं टिकते

तुषार कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी में स्टार किड्स: करीना कपूर के बेटे तैमूर, जेह तो बेटे संग पहुंचीं गौहर खान