- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- नीलकमल सिंह, अनुपमा यादव ने उड़ा दिया गर्दा, ‘ओढ़निया मईल बा’ को एक दिन में मिले 4.2 M व्यूज़
नीलकमल सिंह, अनुपमा यादव ने उड़ा दिया गर्दा, ‘ओढ़निया मईल बा’ को एक दिन में मिले 4.2 M व्यूज़
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह और अनुपमा यादव ( Neelkamal Singh, Anupama Yadav ) का ‘ओढ़निया मेल बा’ रिलीज हो गया है । इस गाने के म्यूजिक वर्ल्ड में धमाल मचा दिया है । इस गाने ने भोजपुरिया दर्शकों के लिए एकतरफा माहौल बना दिया है।

नीलकमल सिंह, अनुपमा यादव की रोमांटिक केमिस्ट्री
‘ओढ़निया मेल बा’ बेहद खूबसूरत गाना है । इसमें नीलकमल सिंह के साथ अनुपमा यादव की आवाज की जुगलबंदी म्यूजिक लवर को खूब पसंद आ रही है ।
गाने में दोनों के बीच प्यार भरी नोंकझोंक दिखाई दे रही है । दोनों ने अपनी दिलकश अदाकारी से इसे अट्रेक्टिव बना दिया है। गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है ।
‘ओढ़निया मईल बा’ गाने पर नीलकमल सिंह ने कहा कि ये सॉन्ग बेहद फनी स्टाइल का है। ये प्यार भरी नोक झोंक पर बेस्ड है। यूं कहें कि पूरी तरह से कमर्शियल गाना है, इसे हमने मस्ती भरे अंदाज में शूट किया है।
नीलकमल ने बताया कि अनुपमा यादव एक बेहतरीन सिंगर हैं । उनके साथ हमने काम को बहुत एंजॉय किया है। पूरी टीम ने इस गाने में अपना हंड्रेड परसेंट दिया है।
आशुतोष तिवारी ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं। संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया हैं। म्यूजिक वीडियो को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है । रिलीज होने के महज़ 24 घंटों में इसे 4.2 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।