- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- निरहुआ- आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी धमाल मचाने तैयार, 'राजा डोली लेके आजा' इस दिन हो रही रिलीज़
निरहुआ- आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी धमाल मचाने तैयार, 'राजा डोली लेके आजा' इस दिन हो रही रिलीज़
- FB
- TW
- Linkdin
निरहुआ- आम्रपाली दुबे की बेमिसाल जोड़ी
दिनेश लाल यादव ( निरहुआ ) और आम्रपाली दुबे की फिल्म राजा डोली लेके आजा इस गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी) पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
दमदार डायलॉग, बेहतरीन सांग
फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। वहीं फिल्म मेकर का दावा है कि इसके डायलॉग और स्क्रीनप्ले भी दर्शकों को जरुर पसंद आएगा।
मधुर गीतों से सजी फैमिली ड्रामा
फिल्म 'राजा डोली लेके आजा' के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा हैं। इसके गीत प्यारे लाल यादव, सच्चिदानंद कवच, सत्या सावरकर, आशुतोष तिवारी और संतोष उत्पाती ने लिखे हैं।
फिल्म की ज़बरदस्त कहानी
इस फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। वही सिनमेटोग्राफी फिरोज खान ने की है। कानू मुखर्जी ने डांस डांसरेक्शन किया है।
फिल्म मेकर का दावा
फिल्म राजा डोली लेके आजा रिलीज को पूरी तरह से तैयार भी है। इस फिल्म के निर्माता लोकेश मिश्रा हैं, डायरेक्शन सुजीत कुमार सिंह ने किया है। फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। वहीं फिल्म मेकर का दावा है कि इसके डायलॉग और स्क्रीनप्ले भी दर्शकों को जरुर पसंद आएगा।