दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म सिपाही का गाना कटोरे कटोरे (katore katore) यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है। गाने की शुरुआत में ही निरहुआ अपनी को एक्ट्रेस को पकड़कर चूम लेते हैं। तकरीबन 20 सेंकंड का ये लिपलॉक करने के बाद तो आम्रपाली भी निरहुआ के रंग में रंग जाती हैं।