- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी के प्यार में उलझे दिनेशलाल यादव निरहुआ, दो बीवियों का ज़बरदस्त तांडव
आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी के प्यार में उलझे दिनेशलाल यादव निरहुआ, दो बीवियों का ज़बरदस्त तांडव
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार और सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ इन दिनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भोजपुरी फिल्म 'मेरे हसबैंड की शादी है' की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं जनता की फरियाद की सुनवाई भी कर रहे हैं। निरहुआ शूटिंग और जनता की समस्या का समाधान दोनों काम एक साथ करते हुए एक मिसाल कायम कर रहे हैं। फिल्म मेरे हसबैंड की शादी बड़े ही मज़ेदार फिल्म है, इसकी कहानी में निरहुआ की पत्नी बनी आम्रपाली उनकी दूसरी शादी काजल राघवानी से करवाती है, इसके बाद दोनों बीवीयों का तांडव शुरू हो जाता है, जो कि बड़ा ही मजेदार और उलझन से भरा हुआ है। देखें इसकी कहानी और तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
निरहुआ की राजा बाबू, निरहुआ हिंदुस्तानी 2 और निरहुआ की फिल्मों में एक बीवी घर में और दूसरी बाहर होती थी, इस बार डायरेक्टर मंजुल ठाकुर ने दोनों पत्नियों को एक ही घर में एक ही साथ रख दिया है और दोनों ऐसा तांडव मचाती हैं कि दर्शक इस मूवी से नज़रें हटा नहीं पाएंगे।
जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी के एक्टिंग से सजी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जोर-शोर से की जा रही है। यहां सांसद निरहुआ स्थानीय गांव किशुनपुर में लोगों की समस्या भी सुन रहे हैं।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर जयंत घोष हैं, जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म बागी बनाई थी। उसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फ़िल्म 'गोबर धन' का निर्माण किया है। वहीं वे अब यह तीसरी फिल्म 'मेरे हसबैंड की शादी है' निरहुआ के साथ कर रहे हैं।
मेरे हसबैंड की शादी है फिल्म के निर्देशन की बागडोर जाने-माने फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर ने संभाली हैं। यह निरहुआ के साथ बतौर डायरेक्टर उनकी यह पांचवीं फिल्म है।
इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दुबे, रंभा साहनी अपनी अदाकारी दिखाएंगे। फ़िल्म के लेखक अरविंद तिवारी हैं । इसका म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है। फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव और अरविंद तिवारी ने लिखे हैं।
फ़िल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने बताया कि यह फिल्म 'मेरे हसबैंड की शादी है' फैमिली, कॉमेडी, इमोशनल ड्रामा फिल्म है । फ़िल्म मेकर जयंत घोष एक बेहतरीन फिल्म बना रहे हैं। एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ एक सुलझे हुए इंसान और कलाकार हैं, उनके साथ काम करने का अलग ही एक्सपीरिएंस है।
ये भी पढ़ें-
Bade Miyan Chote Miyan में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, अक्षय या टाइगर जानें किससे फरमाएंगी
Bigg Boss Day 3 Update: खाने का सम्मान करके सुम्बुल-अब्दु ने जीता दर्शकों का दिल, शो छोड़ना चाहते