- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- Pawan Singh ने बारिश में भीगती एक्ट्रेस से किया रोमांस, 277 M लोगों ने देखा गाना
Pawan Singh ने बारिश में भीगती एक्ट्रेस से किया रोमांस, 277 M लोगों ने देखा गाना
पवन सिंह और पलक वर्मा का 'सड़िया' गाना 9 महीने बाद भी हिट! बारिश में रोमांस और ठुमकों से भरपूर इस गाने को 277 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा है।

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अपनी गायिकी के अलावा बेहतरीन डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं। उनके म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। 11 अगस्त 2024 को इस एक्टर का सड़िया गाना रिलीज हुआ था। 9 महीने पुराना गाना आज भी दर्शकों के जेहन में जिंदा है।
पवन सिंह के गाने यूट्यूब पर खूब देखे जाते हैं। पावर स्टार के म्यूजिक वीडियो अक्सर इट प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करते हैं।
पवन सिंह का सड़िया गाना 11 अगस्त 2024 को रिलीज हुआ था। इइसमें एक्टर ने पलक वर्मा के साथ जमकर ठुमके लगाए थे।
गाने में पवन सिंह पलक वर्मा का पल्लू खींचते तो किसी सीन में रोमांटिक होते हुए दिख रहे हैं।
Aadishakti Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 277 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने के व्यूज हरदिन बढते जा रहे हैं।
देखें सड़िया गाना-
Video Song ( वीडियो गीत) : सड़िया
Singer ( गायक ) :- Pawan Singh & Shivani Singh ( पवन सिंह, शिवानी सिंह )
Writer ( गीतकार ) :- Kundan Preet ( कुंदन प्रीत )
Music ( संगीत ) :- Shyam Sundar ( श्याम सुंदर )
Featuring ( एक्ट्रेस) :- Palak Verma ( पलक वर्मा )
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

