- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- राकेश मिश्रा ने पारुल ठाकुर के साथी की रस्साकसी, भतार भईल रसिया में किया जमकर रोमांस
राकेश मिश्रा ने पारुल ठाकुर के साथी की रस्साकसी, भतार भईल रसिया में किया जमकर रोमांस
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा ( RAKESH MISHRA ) का न्यू सॉन्ग "भतार भईल रसिया" ( Bhatar Bhail Rasiya ) 23 दिसंबर को रिलीज हो गया है। राकेश मिश्रा और पारुल ठाकुर ( Parul Thakur ) का आयटम सॉन्ग दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

एस आर के म्यूजिक ( SRK Music ) के यू ट्यूब चैनल पर राकेश मिश्रा का नया भोजपुरी गाना भतार भईल रसिया रिलीज़ हो गया है।
सुपरस्टार राकेश मिश्रा का नया गाना "भतार भईल रसिया" में फोक के साथ मॉडर्न टच भी दिया गया है। जो दर्शकों को अपनी तरफ खींच रहा है।
"भतार भईल रसिया" गाने में राकेश मिश्रा ने अपनी मखमली आवाज दी है। रिलीज के बाद से ये गाना धमाल मचा रहा है।
"भतार भईल रसिया" सॉन्ग को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि इस गाने को सुनकर और देखकर कोई भी मस्ती में झूमने लगेगा। हमारा यह गाना फुल टू एंटरटेनमेंट है।
राकेश मिश्रा का न्यू सॉन्ग "भतार भईल रसिया" में पारुल ठाकुर ने जोरदार डांस दिखाया है।
"भतार भईल रसिया" गाने को आजाद सिंह ने लिखा है। इसके म्यूजिक डायरेक्टर विशाल सिंह हैं। इसकी कोरियोग्राफी एम के गुप्ता ने की है।
Song, गाना : Bhatar Bhail Rasiya - भतार भईल रसिया
Singer, गायक : Rakesh Mishra
Feat, एक्ट्रेस : Parul Thakur
Lyrics गीतकार : Azad Singh
Music, संगीतकार : Vishal Singh
Choreographer, कोरियोग्राफर : M K Gupta Joy
देखें म्यूजिक वीडियो-
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।