सार

राकेश मिश्रा और शिवानी पांडेय का नया गाना 'ये मैया' देवी भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर रहा है। इस गाने के बोल अजय बच्चन ने लिखे हैं, जबकि इसे कम्पोज छोटू रावत ने किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी संगीत जगत में सुपरस्टार राकेश मिश्रा और उनकी आवाज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, जिस वजह से उनके चाहने वालों के साथ भोजपुरी संगीत प्रेमियों को उनके गानों का इंतजार होता है। नवरात्रि के पावन अवसर पर एक भक्तिमय देवी गीत 'ये मईया' रिलीज हुआ है, जिसे उन्होंने शिवानी पांडेय के साथ मिलकर गाया है और इस गाने के जरिए उन्होंने माता रानी से आशीर्वाद भी मांगा है। इस गाने में उन्होंने मां से उनके सेवकों के लिए भी आशीर्वाद मांगा है। गाने का वीडियो प्रस्तुति मनोरम है और यह देवी भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस वजह से गाने को खूब देखा जा रहा है और अब यह गाना वायरल भी होने को तैयार है।

मैया आती है और भक्तों को आशीष देकर जाती है: राकेश मिश्रा

राकेश मिश्रा ने अपने इस अनोखे देवी गीत 'ये मईया' को लेकर कहा कि "मान्यताओं के अनुसार, देवी मां अपने सेवकों के लिए बेहद दयालु और ममतामयी हैं। साल भर में दो बार इनका आगमन होता है और हर बार अपने भक्तों को आशीष देकर जाती हैं। उन्होंने कहा कि माता की पूजा एक उत्सव है और इस उत्सव में संगीत का अपना ही महत्व है। इसलिए हम लगातार देवी मां की आराधना में नये-नये गाने लेकर आ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सभी को हमारा देवी गीत पसंद आ रहा है। इसलिए आप सभी अपना प्यार और दुलार देवी मां की तरह हम पर बनाये रहिये।" उन्होंने बताया कि देवी गीत 'ये मईया' उनके अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और जिसे रिलीज के साथ बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं।

‘ये मैया’ के गीतकार अजय बच्चन, संगीतकार छोटू रावत

बता दें कि शिवानी पांडेय के साथ राकेश मिश्रा की आवाज की केमिस्ट्री देवी गीत 'ये मईया' में बेहद सुरीली और उल्लासपूर्ण लग रही है। इस गाने के गीतकार अजय बच्चन हैं। संगीतकार छोटू रावत हैं। गाने के म्यूजिक वीडियो में नेहा की शानदार उपस्थिति है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डिज़ाइनर पटेल रवि सिंह और संकल्पना संग्राम सिंह की है।

YouTube video player

और पढ़ें…

ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू, तस्वीरें हुईं लीक