सार
'रंग दे बसंती' के गाने में ऋचा शर्मा की एंट्री के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भोजपुरी के साथ अब बॉलीवुड के भी बड़े-बड़े नाम काम करना न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि उनकी चाहत होती है कि वह भोजपुरी में भी काम करें।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'लंबी जुदाई', 'लज्जा', 'जोर का झटका' जैसे चार्टबस्टर बॉलीवुड गानों से लोगों के बीच पहचानी जाने वाली मशहूर सिंगर ऋचा शर्मा भी अब एसआरके म्यूजिक फिल्म्स और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म 'रंग दे बसंती' से जुड़ गई हैं। ऋचा शर्मा ने इस फिल्म में एक खूबसूरत सा गाना गाया है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह बेहतरीन गाना है। खेसारी लाल यादव की फिल्म "रंग दे बसंती" का निर्माण भव्यता के साथ हो रहा है। इस फिल्म को बॉलीवुड टच के साथ बेहतरीन बनाने के लिए निर्माता रोशन सिंह बेहद प्रयासरत है। इसके बाद कहा जा रहा है कि यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है।
भाषा का बैरियर नहीं : ऋचा शर्मा
खेसारी लाल यादव की इस फिल्म के लिए 90s के मशहूर सिंगर दिलेर मेहंदी ने भी फिल्म में एक नहीं चार-चार गाने गए हैं। वहीं अब इस फिल्म में ऋचा शर्मा ने भी गाने गा दिए हैं। इसको लेकर ऋचा शर्मा ने कहा , "भाषा मेरे लिए कोई बैरियर नहीं है और अगर भारतीय भाषाओं में अच्छे गाने मिले तो मैं हमेशा करना पसंद करूंगी।"
खेसारी ने की ऋचा शर्मा की तारीफ़
ऋचा शर्मा ने खेसारी लाल यादव और एसआरके म्यूजिक फिल्म को उनकी फिल्म के लिए बधाई भी दी। खेसारी ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री अच्छी फिल्मों और अच्छे गानों के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है। इसका मार्केट बड़ा हुआ है और अब इस पर दुनिया भर की नजर है। उन्होंने कहा कि ऋचा शर्मा जैसी सिंगर जो फिल्म के लिए गाना गा दें तो समझिए कि फिल्म कितनी बड़ी होगी। इसलिए हम अपने सभी दर्शकों से अपील करेंगे कि जब हमारी फिल्म रिलीज हो तो आप जरूर सिनेमाघर में जाएं और इसे देखकर खूब प्यार और आशीर्वाद दें।
देशभक्ति पर आधारित फिल्म 'रंग दे बसंती'
फिल्म 'रंग दे बसंती' का निर्माण एसआरके म्यूजिक फिल्म्स के बैनर से हो रहा है और इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म देश भक्ति पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और सह निर्माता शर्मिला आर. सिंह हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडे, डायना खान, अमित तिवारी, मीर सरवर, फिरोज खान, राज प्रेमी और सुजान सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।
और पढ़ें…