4 एक्ट्रेस ने छोड़ी Hit Film, Madhuri Dixit बनी वजह!
Madhuri Dixit and SRK Dil to Pagal Hai Facts: 9 करोड़ में बनी 'दिल तो पागल है' से जुड़े कुछ अनसुने किस्से। माधुरी की वजह से 4 एक्ट्रेस ने फिल्म क्यों छोड़ी? जानिए फिल्म के नाम और कास्टिंग से जुड़े दिलचस्प राज।

4 एक्ट्रेस ने छोड़ी Hit Film, 9Cr में की छप्परफाड़ कमाई
1997 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ न सिर्फ एक रोमांटिक म्यूजिकल थी, बल्कि बॉलीवुड में कई नए ट्रेंड्स की शुरुआत भी थी। इस फिल्म ने लव स्टोरी को एक नया एंगल दिया। लेकिन इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं जो कई लोग नहीं जानते हैं। इस फिल्म से जुड़ा एक अनसुना किस्सा ये है कि माधुरी की वजह से 4 एक्ट्रेस ने फिल्म को रिजेक्ट की थी।
'मैंने तो मोहब्बत कर ली' से 'दिल तो पागल है'
शुरुआत में इस फिल्म का नाम 'मैंने तो मोहब्बत कर ली' रखा गया था। बाद में इसे 'तेवर' नाम से भी जाना गया। 'दिल तो पागल है' टाइटल फाइनल किया गया, जो फिल्म की थीम के साथ बेहतर मैच करता था।
उर्मिला मातोंडकर ने की थी 1 दिन की शूटिंग
फिल्म में 'निशा' की भूमिका के लिए पहले जूही चावला, मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और काजोल को पहले ऑफर दिया गया था। जिसमें जूही चावला ने माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन साझा करने से इंकार कर दिया, जबकि काजोल को भूमिका पसंद नहीं आई। वहीं उर्मिला मातोंडकर ने एक दिन की शूटिंग के बाद फिल्म छोड़ दी थी। आखिर में करिश्मा कपूर ने यह भूमिका निभाई और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला।
करिश्मा कपूर की मां का डर
करिश्मा कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने की बात पता चली, तो उन्होंने भूमिका निभाने से मना कर दिया था। हालांकि, उनकी मां बबीता ने उन्हें चुनौती स्वीकार करने की सलाह दी। करिश्मा ने मेहनत की और फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के लिए सराहना पाई।
फिल्म के सॉन्ग पर खास काम
100 धुनों में से 9 का सिलेक्शन संगीत निर्देशक उत्तम सिंह ने फिल्म के लिए लगभग 100 धुनें तैयार की थीं, जिनमें से यश चोपड़ा ने केवल 9 को चुना। इन गानों की तैयारी में लगभग दो साल का समय लगा। यही वजह रही कि फिल्म के गाने आज भी सबके बीच लोकप्रिय हैं।
फॉरेन लोकेशंस पर हुई फिल्म की शूटिंग
'दिल तो पागल है' पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसकी शूटिंग जर्मनी के बाडेन-बाडेन और यूरोपा पार्क जैसे विदेशी लोकेशंस पर की गई थी। इससे फिल्म को एक अंतरराष्ट्रीय अपील मिली और यह ट्रेंडसेटर साबित हुई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

