- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 69th National Film Awards : विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम ने बनाया रिकॉर्ड, 5 बड़े अवार्ड किए अपने नाम
69th National Film Awards : विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम ने बनाया रिकॉर्ड, 5 बड़े अवार्ड किए अपने नाम
- FB
- TW
- Linkdin
सरदार उधम मूवी ने पांच पुरस्कार जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जो एक बड़ी अचीवमेंट है।
अवेटेड 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 24 अगस्त को आयोजित हुआ । इस सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए कई बड़े बैनर की फिल्में और डायरेक्टर दौड़ में शामिल थे। लेकिन उन सभी को पछाड़ते हुए शूजीत सरकार की पीरियड ड्रामा फिल्म सरदार उधम ने धूम मचा दी है।
सरदार उधम की मुख्य भूमिका विक्की कौशल ने निभाई है। इस मूवी में जलियांवाला बाग नरसंहार और दंगों की स्टोरी को पिक्चराइज किया गया है ।
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सरदार उधम के लिए बेहद अहम रहा है ।
इस फिल्म ने बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट ऑडियोग्राफी और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगिरी में 5 प्रतिष्ठित अवार्ड जीते हैं।
उधम सिंह ने मार्च 1940 में लंदन में माइकल ओ'डायर ( Michael O’Dwyer ) को गोली मारकर जलियांवाला बाग हत्याकांड ( Jallianwala Bagh massacre ) का बदला लिया था ।
सरदार उधम फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं । बनिता संधू, शौन स्कॉट, स्टीफन ने भी अहम रोल निभाए हैं।