- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aadar Jain Mehndi: बहू-बेटियों पर भारी पड़ी 66 साल की नीतू सिंह, ऐसे दिखाया जलवा, PHOTOS
Aadar Jain Mehndi: बहू-बेटियों पर भारी पड़ी 66 साल की नीतू सिंह, ऐसे दिखाया जलवा, PHOTOS
आदर जैन की मेहंदी में कपूर खानदान का जमावड़ा, नीतू सिंह ने लूटी महफ़िल। करीना, करिश्मा, आलिया समेत कई सितारे पहुंचे।

कपूर खानदान में शहनाई बजने की तैयारी है। करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन शादी कर रहे हैं। बीती रात आदर की मेहंदी सेरेमनी हुई। इस मौके पर पूरा कपूर खानदान और कई सेलिब्रिटीज नजर आए। 66 साल की नीतू सिंह अपनी बहू और बेटियों पर भारी पड़ी। उनका लुक और स्टाइल कमाल का लगा।
दूल्हा बनने जा रहे आदर जैन अपने बड़े भाई अरमान जैन और भाभी अलीशा मल्होत्रा के साथ पोज देते नजर आए।
करीना कपूर की बुआ रीमा जैन ने अपने पूरे परिवार के साथ पोज दिए। उनके साथ पति मनोज जैन, दोनों बेटे आदर-अरमान और बहू अलीशा थे।
भांजे आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में करीना कपूर के मम्मी-पापा बबिता और रणधीर कपूर भी पहुंचे थे।
जरी और गोटा पत्ती ने वर्क किया सलवार सूट में नीतू सिंह बेहद खूबसूरत नजर आईं। नीतू ने बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ पोज दिए।
भाई आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा और करीना कपूर भी पहुंची थीं। दोनों ही बहनें ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
आलिया भट्ट मां सोनी राजदान और पति रणबीर कपूर के साथ पोज देती नजर आईं। आलिया ने इस मौके पर सितारों से जड़ा पीले रंग का शरारा कैरी कर रखा था।
दूल्हा-दुल्हन आदर जैन-आलेखा आडवाणी ने भी फोटोग्राफर्स को पोज दिए। आपको बता दें कि कपल पहले ही क्रिश्चियन वेडिंग कर चुका है। अब दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
तीन सहेलियां यानी भावना पांडे, महीप कपूर और सीमा खान भी आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची थीं। तीनों ही इस मौके पर चमकीले आउटफिट में सुंदर दिखीं।
आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में टीना अंबानी और सुप्रिया सुले भी पहुंची थी। इस मौके पर दोनों ने दूल्हे की भाभी के साथ पोज दिए।
आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में शशि कपूर के दोनों बेटे करन और कुणाल कपूर भी नजर आए। इस मौके पर कुणाल के दोनों बच्चें भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें..
9 Bollywood Stars की 22 फिल्मों के सीक्वल, सबसे ज्यादा इन 2 की मूवीज
2 बच्चों की मां 45+ Shilpa Shetty हैं इतनी Fit, इन 5 योगा से की बॉडी टोन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।