Aamir Khan ने 'कुली' टीम के लिए वैनिटी वैन में 'सितारे ज़मीन पर' की मूवी नाइट रखी। चेन्नई ऑडियो लॉन्च के बाद हुई यह स्क्रीनिंग खास रही। फैंस ने रजनीकांत की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) रजनीकांत (Rajinikanth) की 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फिल्म 'कुली' (Coolie) में एक खास भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में चेन्नई में फिल्म के ऑडियो लॉन्च के दौरान आमिर का लुक वायरल हुआ। जश्न के दौरान, आमिर ने अपनी वैनिटी वैन (Vanity Van) में अचानक मूवी नाइट का आयोजन किया और 'कुली' की कास्ट व क्रू के लिए अपनी सुपरहिट फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' (Sitaare Zameen Par) की स्क्रीनिंग रखी।
कुली की स्टार कास्ट ने देखी सितारे जमीन पर
आमिर खान प्रोडक्शंस ने स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें आमिर, कुली के एक्टर नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहीर, निर्देशक लोकेश कनगराज, संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर और सन पिक्चर्स के ऑनर कलानिधि मारन फिल्म देखते नजर आए। सभी कलाकारों के चेहरे पर मुस्कान थी। आमिर टीम को एक सीन समझाते हुए भी नजर आए। 'सितारे ज़मीन पर' को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं किया गया है, इसे YouTube पर ₹100 रेंट पर देखा जा सकता है।
असली सितारा तो जमीन पर दिखा ही नहीं
कुली टीम को मूवी नाइट में 'सितारे जमीन पर' देखना एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस था। फैंस ने इस पोस्ट पर अपनी खुशी जताई है। वहीं कई लोगों ने यहां रजनीकांत की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाए। एक यूजर ने पूछा, "रजनीकांत कहां हैं?"। दूसरे ने असली सितारा तो जमीन पर दिखाई ही नहीं दिया। कुछ लोगों ने सीधे पूछा- थलाइवा कहां है, उनके बिना हर मूवी अधूरी है।
उस शाम, आमिर, कुली के ऑडियो लॉन्च के मौके पर आमिर खान फिल्म के अपने किरदार दहा के गेटअप में पहुंचे, जैसे ही वे अपने खास अंदाज़ में कार्यक्रम में पहुंचे, उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। वहीं जब आमिर खान जब रजनीकांत के पैर छूने के लिए झुके तो सुपरस्टार ने उन्हें रोककर उन्हें गले लगा लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
