आमिर खान ने हिंदुस्तान लीडरशिप समिट 2025 में गौरी स्प्रैट को अपनी गर्लफ्रेंड बताया। उन्होंने कहा कि गौरी शांति लाईं और वे खुशकिस्मत हैं। पूर्व पत्नियों रीना और किरण को भी अच्छा इंसान बताया, परिवार एक है। यह खुलासा फैंस को भावुक कर रहा है।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड से सबको मिलवाया था। अब एक बातचीत में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें दोबारा प्यार कैसे मिला। साथ ही उन्होंने दोनों बीवियों रीना दत्ता और किरण राव से तलाक के बारे में भी बात की। उनकी मानें तो वे एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गए थे, जब उन्हें लगने लगा था कि कभी कोई ऐसा भी मिलेगा, जो उनका पार्टनर बन सके। उन्होंने इसकी उम्मीद भी छोड़ दी थी। लेकिन अब वे खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि गौरी उनकी जिंदगी में आईं।

आमिर खान ने की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की तारीफ

आमिर खान ने हिंदुस्तान लीडरशिप समिट 2025 में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे फिर से रिलेशनशिप में होंगे। बकौल आमिर खान, "वह (गौरी) बेहद शांति और स्थिरता लेकर आई। वह वाकई बेहद कमाल की इंसान है। उससे मिलना मेरी खुशकिस्मती है।मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि भले ही मेरी शादियां नहीं चलीं, लेकिन मैं रीना, किरण और गौरी को अपनी जिंदगी में पाकर बहुत खुश हूं। एक इंसान के तौर पर उन्होंने मुझमें बहुत बड़ा योगदान दिया है और यह मैं कई तरह से उन्हें मानता हूं।"

आमिर खान ने रीना दत्ता-किरण राव को लेकर क्या कहा?

आमिर खान ने इसके आगे अपनी पूर्व पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने दोनों को अच्छी इंसान बताया। वे रीना को कमाल की इंसान बताते हुए बोले, "हालांकि, पति-पत्नी के तौर पर हम अलग हो चुके हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इंसान के तौर पर भी अलग हो गए हैं।" आमिर के मुताबिक़, उनके मन में रीना के लिए बेहद प्यार और सम्मान है। उन्होंने आगे दूसरी पत्नी किरण के बारे में बताते हुए कहा, "ऐसा ही किरण के साथ है। वे बहुत अच्छी इंसान हैं। हम पति-पत्नी के रूप में अलग हुए हैं, लेकिन हम फैमिली हैं। रीना, उनके पैरेंट्स, किरण, उनके पैरेंट्स और मेरे पैरेंट्स, असल में हम एक ही परिवार हैं।"

आमिर खान की दोनों शादियां 16-16 साल चलीं

आमिर खान की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी। दोनों के दो बच्चे जुनैद खान और आयरा खान हैं। 2002 में कपल का तलाक हो गया। 'गजनी' स्टार ने दूसरी शादी 2005 में किरण राव से की और 2021 में वे उनका रिश्ता टूट गया। आमिर और किरण का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है।