सार

अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने उनके बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में नवजात अभिषेक इंक्यूबेटर में हैं और बिग बी उन्हें प्यार से देख रहे हैं। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर बेटे को जन्मदिन की बधाई भी दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जूनियर बच्चन के नाम से मशहूर अभिषेक बच्चन 49 साल के हो गए हैं। 5 फ़रवरी 1976 को उनका जन्म मुंबई के एक हॉस्पिटल में हुआ है। उनके बर्थडे के मौके पर पिता अमिताभ बच्चन ने उनके बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे इंक्यूबेटर नज़र आ रहे हैं। बिग बी ने बेटे अभिषेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अप्बे ब्लॉग में लिखा है, "आज की रात एक लेटिश नाइट होगी। अभिषेक 49 साल के हो गए हैं और उनके लिए नया साल आ गया है। वक्त कितने ज़ल्दी गुजर गया।"

कैसी है अभिषेक बच्चन के पैदा होते वक्त की फोटो

अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर शेयर की है, वह ब्लैक एंड व्हाइट है। तस्वीर में नवजात अभिषेक इंक्यूबेटर में नज़र आ रहे हैं, जबकि अमिताभ बच्चन उन्हें ऊपर से बड़े प्यार से निहा रहे हैं। उनके आसपास अस्पताल की नर्से और परिवार के अन्य सदस्य नज़र आ रहे हैं, जो अभिषेक को निहारते हुए अमिताभ बच्चन को देखे जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : फ्लॉप अभिषेक बच्चन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, एक ने तो 550 करोड़+ कूटे

वानखेड़े स्टेडियम में साथ दिखे थे बिग बी- अभिषेक

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में देखा गया था, जहां वे टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे थे। मैच देखने के बाद दोनों बाप बेटे कैफे मद्रास में देखे गए थे, जहां उन्होंने साउथ इंडियन खाना खाया।

अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन फिलहाल 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन (KBC16) होस्ट कर रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो वे पिछली बार रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म 'Vettaiyan' में नज़र आए थे। आगे उन्हें रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में जटायू के रोल में देखा जाएगा। अभिषेक बच्चन पिछली बार 'आई वॉन्ट टू टॉक' में नज़र आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'हाउसफुल 5' और 'बी हैप्पी' शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ऐसा दिखता है Abhishek Bachchan का दुबई वाला घर, 7 PIX में देखें कोने-कोने की झलक