सार
फिल्म जगत में स्टार कलाकारों की तरह ही हास्य कलाकार भी खूब नाम कमाते हैं। मेहनताना भले ही कम हो, लेकिन एक महीने में तीन-चार प्रोजेक्ट लेकर बैंक अकाउंट भरने का काम हास्य कलाकारों के पास होता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म जगत में स्टार कलाकारों की तरह ही हास्य कलाकार भी खूब नाम कमाते हैं। मेहनताना भले ही कम हो, लेकिन एक महीने में तीन-चार प्रोजेक्ट लेकर बैंक अकाउंट भरने का काम हास्य कलाकारों के पास होता है। मगर हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने हास्य कलाकार राजपाल यादव आज आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन पर 3 करोड़ का कर्ज था, जो बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक को इस वजह से उठाना पड़ा यह बड़ा कदम
जी हां! सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने राजपाल की शाहजहांपुर स्थित सारी संपत्ति सील कर दी है। ऐसे में बताया जा रहा है कि उन्होंने शाहजहांपुर के सेठ एन्क्लेव कॉलोनी में अपनी प्रोडक्शन कंपनी के लिए 3 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। कर्ज न चुका पाने के कारण ब्याज पर ब्याज चढ़ता गया और यह रकम 11 करोड़ रुपए हो गई। बैंक का कहना है कि राजपाल ने अब तक एक रुपया भी नहीं चुकाया है, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
राजपाल की 'श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड' नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी है, जिसकी सारी संपत्ति उन्होंने अपने माता-पिता के नाम कर दी थी। इस प्रोडक्शन कंपनी को फिलहाल राजपाल की पत्नी राधा यादव चला रही थीं। दिवंगत अभिनेता ओम पुरी और राजपाल यादव अभिनीत फिल्म 'नट्टी की बरखा' का निर्माण राधा यादव ने ही किया था।
राजपाल ने बॉलीवुड को दी हैं कई हिट फिल्में
राजपाल पिछले 25 सालों से हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। राजपाल ने बॉलीवुड के कई बड़े बैनर, स्टार कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने एक-दो तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। हास्य कलाकार जॉनी लीवर के बाद अगर किसी कॉमेडियन को सफलता मिली है तो वह राजपाल यादव हैं।