सार

जीनत अमान ने हाल ही में 33 साल पुरानी फोटो शेयर कर लोगों को पैरेंटहुड का मतलब बताया है। उनका कहना है कि हमें अपने बच्चों को उनके बचपने में डांटना नहीं चाहिए, बल्कि इन सबके बावजूद उनको खूब प्यार करना चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनसीन थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने बेटों अज़ान खान और ज़हान खान के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में एक यंग जीनत अपने दो बेटों को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट टचिंग नोट भी लिख कर बताया है कि उन्होंने सिंगल मदर होकर अपने दोनों बेटों को कैसे पाला।

जीनत ने बताया पैरेंटहुड का मतलब

जीनत ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'दुनिया में ऐसी कोई गाइडबुक नहीं है, जो वास्तव में आपको पैरेंटहुड के लिए तैयार कर सके। यह सबसे चुनौतीपूर्ण है। एक बार जब मेरे बच्चे पैदा हो गए, तो वे मेरी एकमात्र प्रायोरिटी बन गए और दो लड़कों की सिंगल मदर के रूप में मैंने अपने बच्चों के लिए दोगुनी ज़िम्मेदारी महसूस की। किसी भी चीज से ज्यादा मैं उनकी रक्षा करना चाहती थी और उन्हें दयालु व प्यार करने वाले पुरुष बनाना चाहती थी।'

View post on Instagram
 

 

बच्चों को खूब प्यार करना चाहिए- जीनत

जीनत ने आगे लिखा, 'मेरे मदरहुड का दृष्टिकोण हमेशा बिना शर्त प्यार के आधार पर टिका हुआ है। मेरा मानना ​​है कि हममें से प्रत्येक जो पेरेंट बनने का ऑप्शन चुनता है, वो हमारे बच्चों का ऋणी है। जब मैं लोगों को अपने बच्चों को सेक्सुअल ओरिएंटेशन, पार्टनर चॉइस या उनकी पसंद के प्रोफेशन के आधार पर ठुकराने के बारे में सुनती हूं, तो यह मुझे दुख और गुस्से से भर देता है। हमें अपने बच्चों को स्वीकार करना चाहिए, हमें अपने बच्चों को एक अलग शख्सियत के तौर पर देखना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए।'

बच्चों से परफेक्शन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए

जीनत लिखती हैं, 'मेरे दोनों लड़के तीस साल की उम्र में हैं और अब ऐसा लगता है कि मैं इससे पहले सांस ले पाती, उनका बचपन खत्म हो गया। इसलिए, नए पेरेंट्स को मैं कुछ बातें बताना चाहती हूं, जो हैं अपने बच्चों के साथ हर एक पल का आनंद लीजिए और छोटी-छोटी बातों के लिए खुद पर जुल्म मत कीजिए। कोई प्लेट टूट गई, किसी टीचर ने नोट लिख दिया... इन सारी चीजों से दुनिया खत्म नहीं होती है। हम अपने बच्चों से परफेक्शन की उम्मीद नहीं करते, बल्कि उन्हें लव, सपोर्ट और गाइडेंस देते हैं।'

जीनत ने 33 साल पुरानी फोटो की शेयर

जीनत ने पोस्ट की गई फोटो के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने आज इस तस्वीर को एक फोटो एलबम से निकाला और इसे स्कैन किया। यह 1990 में बनाया गया था, जब ज़हान 1 साल का भी नहीं था और अज़ान तीन साल का था। इस फोटो को बांद्रा में ध्वस्त सीरॉक होटल में एक फेमस फोटोग्राफर स्वर्गीय गौतम राजाध्यक्ष द्वारा लिया गया था।'

लोग कर रहे जीनत की तारीफ

जीनत के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्ट कर रहे हैं। जहां श्वेता बच्चन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हमेशा की तरह इस बार भी आपने बहुत अच्छा कहा।' वहीं अर्चना पूरन सिंह और सोनी राजदान ने भी कमेंट कर जीनत की तारीफ की है।