Adnan Sami slams mumbai airport pranaam service: सिंगर अदनान सामी ने मुंबई एयरपोर्ट की प्रणाम सर्विस को 'भयानक' और 'शर्मनाक' बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर सर्विस की आलोचना की और एयरपोर्ट अथॉरिटी से कार्रवाई की मांग की।

Adnan Sami Angry: पॉपुलर सिंगर अदनान सामी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चल रही प्रणाम मीट एंड ग्रीट सर्विस पर नाराजगी जाहिर की है। 53 साल के अदनान की मानें तो यह सर्विस बेहद आलसी हो गई है। इतना ही नहीं, उन्होंने इससे मिलने वाले अनुभव को भयानक बताया है। अदनान सामी ने सोशल मीडिया के जरिए इस सर्विस को लताड़ लगाई है। प्रणाम मीट एंड ग्रीट सर्विस का मकसद पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर सहज अनुभव प्रदान करना है। यह VIP प्रोटोकॉल के साथ-साथ पैसेंजर्स के लगेज हैंडलिंग में भी मदद करती है, ताकि उनका ट्रेवल प्रोसेस आसान हो सके।

अदनान सामी ने लगाई प्रणाम सर्विस को फटकार

अदनान सामी ने शनिवार को प्रणाम सर्विस को फटकार लगाते हुए अपने X अकांउट से लिखा है, "मुंबई एयरपोर्ट पर प्रणाम सर्विस पूरे देश में अकुशल, लापरवाह और आलसी सर्विस बन गई है। उन्हें अपने क्लाइंट्स की बिलकुल भी परवाह नहीं है।भयंकर! बेहद भयानक अनुभव। शर्मनाक।" इसके आगे उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटीज से प्रणाम सर्विस पर सख्त कार्रवाई मांग करते हुए लिखा है कि CSMIA को प्रणाम सर्विस पर गंभीरता से ध्यान देखा चाहिए और कड़ी सजा देनी चाहिए।"

Scroll to load tweet…

एयरपोर्ट अथॉरिटी के जवाब से नाखुश अदनान सामी

अदनान सामी की पोस्ट पर CSMIA के आधिकारिक हैंडल से जवाब दिया गया है। उन्होंने लिखा है, “डियर मिस्टर सामी। हमें यह लिखने के लिए शुक्रिया। यह सुनकर हम वाकई बेहद चिंतित हैं। हम आपके फीडबैक को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं और संबंधित टीम को ध्यान में लाने के लिए उनसे बात कर रहे हैं। सहजता, सुरक्षा और यात्रियों की कुशलता हमारी सर्वोच्च प्रार्थमिकता है।” हालांकि, अदनान सामी एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से मिले जवाब से नाखुश नज़र आए। उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा, "'स्टैंडर्ड टेम्पलेट बॉट रिप्लाई' से ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है, जिसका कोई मतलब नहीं है।"

Scroll to load tweet…

पाकिस्तानी मूल के इंडियन सिंगर हैं अदनान सामी

अदनान सामी पॉपुलर सिंगर हैं, जो पाकिस्तानी मूल से हैं। उनका जन्म लंदन में हुआ था। उनकी मां नौरीन खान जम्मू से थीं और उनके पिता पाकिस्तानी एयरफोर्स में पायलट के तौर पर सेवाएं दे चुके थे। अदनान को 2016 में भारत की नागरिकता मिली। पिछली बार वे उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या के बाद इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें पाकिस्तानी एजेंट बताया था। अदनान ने इस पर व्यंग्य करते हुए जवाब दिया था, "हां, अभी उनकरीब वो धमाकेदार इन्फॉर्मेशन आपको उड़ती हुई आएगी। आपको लिफ्ट करा देगी। एन्जॉय।'