हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने उनके नाम और फोटोज बिना अनुमति के यूज करने के खिलाफ कोर्ट पहुंची थी। अब खबर आ रही है कि अभिषेक बच्चन ने भी दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वे कोर्ट क्यों पहुंचे इसकी जानकारी भी सामने आई है। 

ऐश्वर्या राय बच्चन के दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद अब पति अभिषेक बच्चन भी हाई कोर्ट पहुंचे गए हैं। पति-पत्नी के अचानक कोर्ट पहुंचने से फैन्स में हलचल मच गई है। फैन्स सोच में पड़ गए हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों को कानून का सहारा लेना पड़ गया है। वैसे, आपको बता दें कि घबराने की कोई बात नहीं है, दोनों के बीच सबकुछ ठीक है और हाई कोर्ट जाने की वजह कुछ और है।

क्या है अभिषेक बच्चन के हाई कोर्ट जाने का कारण?

हाल ही में खबर आई थी कि ऐश्वर्या राय ने बिना परमिशन के उनके नाम, फोटोज और आवाज का कमर्शियल यूज करने पर पाबंदी लगाने के लिए हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी। अब इसी मामले में अभिषेक बच्चन ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है। अभिषेक ने अपने पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट्स को सिक्योर करने के लिए अपील की है। वे चाहते हैं कि वेबसाइट और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर बिना इजाजत के उनकी फोटोज या फेक वीडियो का यूज ना किया जाए। लाइव मिंट की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने बॉलीवुड टी शॉप नामक एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की है, जो बॉलीवुड हस्तियों की टी-शर्ट बनाती है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि ऐसा करके सेलेब्स की नकली ऑनलाइन पहचान के जरिए लोगों को ठगा जा सकता है।

ये भी पढ़ें...ऐश्वर्या राय का नाम और फोटो यूज करने वालों की अब खैर नहीं, हाई कोर्ट पहुंची बच्चन बहू

क्या कहा अभिषेक बच्चन ने अपनी याचिका में?

अभिषेक बच्चन ने अपनी याचिका में वेबसाइट और अन्य उल्लंघनकर्ताओं को ब्लॉक करने की मांग की है। उन्होंने रिक्वेस्ट की कि सभी ऑनलाइन वेबसाइट लिंक गूगल और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से हटाई जाए। उन्होंने अपने वकील प्रवीण आनंद के माध्यम से अदालत से उन्हें 'जॉन डो' आदेश देने की भी मांग की। इसका मतलब है कि फ्यूचर में कोई अज्ञात शख्स या वेबसाइट अगर उनकी पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन करने की कोशिश करे तो उस पर तुरंत रोक लगाई जा सके। आपको बता दें कि अभिषेक से पहले अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ सहित कई सेलेब्स भी अपने व्यक्तित्व अधिकारों के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 के ट्रेलर में दिखे 8 बड़े चेहरे, एक हसीना कर रही 6 साल बाद कमबैक

ऐश्वर्या राय भी पहुंची थी कोर्ट

बता दें कि मंगलवार को ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और डिफरेंट डिजिटल प्लेटफॉर्म और कमर्शियल प्रोडक्ट पर उनके नाम, तस्वीरों और सार्वजनिक व्यक्तित्व के उपयोग पर चिंता जताई थी। जस्टिस तेजस करिया की अध्यक्षता वाली अदालत ने मामले की सुनवाई की और इस तरह के दुरुपयोग को रोकने के लिए निषेधाज्ञा जारी करने के संकेत दिए। मामले की आगे की कार्यवाही 15 जनवरी, 2026 को होगी।