सार
स्त्री 2 फेम एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण कर फिरौती मांगी गई। बिजनौर में पैसे वसूलने के बाद एक्टर किसी तरह भाग निकले। पुलिस में शिकायत दर्ज।
एंटरटेनमेंट डेस्क. लगता है फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स को किसी की नजर लग गई है। एक के बाद एक स्टार्स को किडनैप किया जा रहा है और उनसे रकम वसूली जा रही हैं। बता दें कि हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) का किडनैप हुआ और अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 (Stree 2) सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले एक्टर मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) को किडनैप किया गया। बताया जा रहा है कि किडनैप करने के बाद उनसे फिरौती मांगी गई और बिजनौर में पैसे भी वसूले गए। एक्टर ने इस किडनैपिंग की शिकायत बिजनौर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। बता दें कि मुश्ताक को एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए धोखे से बुलाया गया था और उनका अपहरण कर एक घर में बंधी बनाकर रखा था। हालांकि, वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले।
12 घंटे बंधक बनाकर रखा था मुश्ताक खान
आपको बता दें कि मुश्ताक खान की किडनैपिंग 20 नवंबर को हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो मुश्ताक को एक इवेंट में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। वे मुंबई से दिल्ली पहुंचे और एयरपोर्ट से उन्हें एक कार बैठाकर मेरठ ले जाया गया। हालांकि, ये सब सोची समझी साजिश थी, उन्हें मेरठ ले जाने के बजाए दिल्ली के आउट साइड एरिया ले जाया गया। फिर उन्हें एक घर में करीब 12 घंटे बंधक बनाकर रखा था। इस दौरान उनसे पैसा वसूल करने के लिए टॉर्चर भी किया। मुश्ताक के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने पूरी घटना की जानकारी दी। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुश्ताक सर को धोखे से बुलाया गया और पैसे वसूल किए गए। किडनैप करने वालों से उनके 1 करोड़ की डिमांड की थी। हालांकि, उनसे 2 लाख से ज्यादा वसूले गए।
जानकर बचाकर भागे मुश्ताक खान
शिवम यादव ने बताया कि जिस जगह मुश्ताक सर को बंधक बनाकर रखा था, वहां सुबह उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी। उन्हें लगा कि पास ही मस्जिद है। फिर वे किसी तरह वहां से भागकर मस्जिद पहुंचे और लोगों से मदद मांगी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मुश्ताक और उनकी फैमिली काफी सदमे में है और ज्यादा किसी से बात नहीं कर रहे हैं। मुश्ताक ने अभी तक कोई बयान भी नहीं दिया है। आपको बता दें कि मुश्ताक ने स्त्री 2, वेलकम, हम है राही प्यार के, आखिरी गुलाम, आशिकी, कब्जा, साथी, सड़क, गोपी किशन, राजा, बाजी, अकेले हम अकेला तुम सहित कई फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें…
Year Ender 2024: 10 लो बजट फिल्मों ने मचाया गदर, एक ने कमाए 875Cr
2025 में इन 7 मूवीज से तहलका मचाएंगे संजय दत्त, 2 में बने खूंखार विलेन