अजय देवगन और आर माधवन की 'दे दे प्यार दे 2' रिलीज हो गई है। दर्शकों से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन से भरपूर एक पारिवारिक एंटरटेनर बताया जा रहा है।

अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब रिलीज के बाद 'दे दे प्यार दे 2' को कई लोगों ने देख लिया है और एक्स के जरिए बता रहे हैं कि यह फिल्म कैसी है।

दर्शकों को कैसी लगी 'दे दे प्यार दे 2'?

'दे दे प्यार दे 2' देखने के बाद एक शख्स ने ट्वीट किया, 'दे दे प्यार दे 2 को मैं 5 में से 3.5 रेटिंग दूंगा। यह एक एंटरटेनमेंट ड्रामा, इमोशन, फुल ऑन कॉमेडी फिल्म है। इसका पहला पार्ट फुल ऑन कॉमेडी है। इसके सभी सीन काफी अच्छे हैं। वहीं इसका दूसरा पार्ट कुछ इमोशन और ड्रामा लाता है।' दूसरे ने लिखा, 'दे दे प्यार दे 2 फिल्म ट्रेलर से कहीं ज्यादा अच्छी है। शुद्ध कमर्शियल एंटरटेनर, जिसका आनंद परिवार के साथ लिया जा सकता है। अजय देवगन ने खुद को कमतर दिखाया है क्योंकि किरदार की मांग थी।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'दे दे प्यार दे 2' पारिवारिक एंटरटेनर फिल्म है। इसमें अजय देवगन और आर माधवन ने शानदार काम किया है।'

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें..

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 कब और किस ओटीटी पर होगी रिलीज, पता चल गया

Dharmendra को लेकर सनी देओल के बाद मीडिया पर भड़के अमिताभ बच्चन, कह डाली बड़ी बात

'दे दे प्यार दे 2' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करेगी कितनी कमाई?

'दे दे प्यार दे 2' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत होने की उम्मीद है। ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया है कि फिल्म 5-6 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है, जो निश्चित रूप से निराशाजनक होगी। हालांकि, फिल्म का कलेक्शन लोगों की जुबानी कमाई पर निर्भर करता है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ रकुल प्रीत सिंह, जावेद जाफरी, आर. माधवन, गौतमी कपूर और मीजान जाफरी लीड रोल में हैं।