सार

अमन देवगन की डेब्यू फिल्म 'आज़ाद' से पहले ही उन्हें दूसरी फिल्म मिल गई है। अजय देवगन इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'झलक' को प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की कहानी 'मुंज्या' फेम लेखक ने लिखी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2025 में कई स्टार किड्स का बॉलीवुड में डेब्यू हो रहा है। इनमें से एक स्टार किड ऐसा भी है, जिसकी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही उसे दूसरी बड़ी फिल्म मिल गई है। खास बात यह है कि ना केवल इस एक्टर, बल्कि इसकी नई फिल्म का कनेक्शन भी सुपरस्टार अजय देवगन से है। हम बात कर रहे हैं अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की, जिनकी पहली फिल्म 'आज़ाद' 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इससे ठीक 7 दिन पहले यह जानकारी सामने आई है कि अमन को अपने करियर की दूसरी फिल्म मिल गई है, जिसे खुद अजय देवगन प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।

क्या होगा अजय देवगन के भतीजे की अगली फिल्म का नाम

अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की अगली फिल्म का टाइटल 'झलक' होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म को अजय देवगन अपने होम प्रोडक्शन हाउस देवगन फिल्म्स के बैनर तले पैनोरमा स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।अजय देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज दोनों ही 'झलक' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। दोनों ने इससे पहले हॉरर जॉनर की फिल्म 'शैतान' के लिए मिलकर काम किया था, जिसमें अजय देवगन की मुख्य भूमिका थी और आर. माधवन भी अहम् रोल में थे। अजय देवगन ने एक बातचीत में कहा, "शैतान के बाद हम एक ऐसा जॉनर तलाशना चाहते थे, जिसमें हॉरर और कॉमेडी का बेस्ट मिश्रण हो। झलक एक परफेक्ट मिश्रण है और इसके पीछे टैलेंटेड टीम है। हमें यकीन है कि दर्शकों इस अनोखे अनुभव का भरपूर आनंद लेंगे।"

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार के डूबते करियर को बचाएगा यह सुपरस्टार! जानिए क्या है पूरी प्लानिंग?

दर्शकों के दिलों को छुएगी ‘झलक’?

इसी तरह पैनोरमा स्टूडियोज के चेयरमैन कुमार मंगत पाठक ने कहा, "झलक हमारे दिल के बेहद करीब है। सिर्फ इसलिए नहीं कि यह देवगन फिल्म्स के साथ कोलैबोरेशन करती है, बल्कि यह दर्शकों के लिए नई कहानी भी पेश करती है। हमें पूरा यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू लेगी। इसमें डर और हंसी का अविश्वसनीय मिश्रण होगा।"

यह भी पढ़ें : बचपन में तेंदुए संग खेलने वाला ये लड़का दे चुका है '100 करोड़ी' 15 फ़िल्म

कौन कर रहा है 'झलक' का निर्देशन

'झलक' का निर्देशन उमंग व्यास कर रहे हैं, जिन्होंने गुजराती की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'Jhamkudi' का डायरेक्शन किया है। फिल्म की कहानी 'मुंज्या' फेम तुषार अलगांवकर ने लिखी है। फिलहाल इसकी रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है।