- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रक्त के भक्त हैं हम...पढ़ें, अजय देवगन की फिल्म 'भोला' के 9 धांसू Dialogues
रक्त के भक्त हैं हम...पढ़ें, अजय देवगन की फिल्म 'भोला' के 9 धांसू Dialogues
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज हुआ। भोला में अजय देवगन माथे पर तिलक और हाथ में त्रिशूल लिए दुश्मनों और बुराइयों का खात्मा करते नजर आएंगे। फिल्म में एक्शन के साथ ही जबर्दस्त डायलॉग भी हैं। आइए जानते हैं कुछ धांसू डायलॉग्स।

'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें साउथ एक्टर कार्तिक शिवकुमार ने काम किया है। यह फिल्म जबर्दस्त हिट रही थी।
भोला फिल्म में अजय देवगन ने एक्टिंग के साथ ही साथ डायरेक्शन भी किया है। ये अजय देवगन की चौथी फिल्म है, जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया है।
'भोला' की कहानी एक ऐसा कैदी की है, जो जेल की सजा काटकर बाहर निकला है और अपनी बेटी से मिलने जाता है। लेकिन, इसी बीच उसका सामना ड्रग माफिया से होता है।
फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू भी हैं। तब्बू एक बार फिर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।
अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ने 90 के दशक में एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। इसके अलावा इनकी जोड़ी 'दृश्यम', 'दृश्यम 2', 'दे दे प्यार दे' और 'गोलमाल अगेन' में भी नजर आ चुकी है।
तब्बू के अलावा मूवी में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, राय लक्ष्मी और विनीत कुमार भी हैं।
भोला में साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल कैमियो अपीयरेंस करती नजर आएंगी। इनके अलावा अभिषेक बच्चन का भी छोटा सा रोल है।
भोला 30 मार्च, 2023 को 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होगी। फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपए है। अजय देवगन फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर भी हैं।
बता दें कि तमिल फिल्म ‘कैथी’ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज हैं। 2019 की एक्शन-थ्रिलर मूवी कैथी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
ये भी देखें :
PHOTOS: अमिताभ बच्चन ही नहीं जब मरते-मरते बचे ये 8 एक्टर्स, बेहद करीब से छूकर गई मौत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।