- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 13 सालों में इतनी बदल गई है सन ऑफ सरदार की स्टारकास्ट, देखें Then And Now लुक
13 सालों में इतनी बदल गई है सन ऑफ सरदार की स्टारकास्ट, देखें Then And Now लुक
सन ऑफ सरदार साल 2012 में रिलीज हुई हिंदी एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 161.48 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म इतने सालों में फिल्म की स्टार कास्ट कितनी बदल गई है।

अजय देवगन
साल 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार में अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में उनके किरदार का नाम जसविंदर "जस्सी" रंधावा होता है। तब से अब में उनके लुक में जल्दा कोई फर्क नहीं पड़ा है।
संजय दत्त
एक्शन-कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार में संजय दत्त ने बलविंदर "बिल्लू" सिंह संधू का रोल निभाया था। उनके रोल को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के सीक्वल में वो ऐसे दिखेंगे।
सोनाक्षी सिन्हा
इस सुपरहिट फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा संदीप कौर की भूमिका में नजर आई थीं। हालांकि, अब फिल्म के सीक्वल में वो नहीं नजर आएंगी।
सलमान खान
इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में सलमान खान ने स्पेशल कैमियो किया था। सलमान खान ने फिल्म में एक छोटी लेकिन यादगार उपस्थिति दी थी। इतने सालों में उनका लुक काफी बदल गया है।
जूही चावला
फिल्म सन ऑफ सरदार में जूही चावला, परमजीत कौर के रोल में दिखाई दी थीं। इतने साल बाद भी वो वैसी ही दिखती हैं।
विंदू दारा सिंह
इस फिल्म में वो बलविंदर "बिल्लू" सिंह संधू (संजय दत्त) के छोटे भाई के रोल में दिखाई दिए थे। इस किरदार ने उन्हें करियर में खास पहचान दिलाई थी।
संजय मिश्रा
सन ऑफ सरदार में संजय मिश्रा ने लंदन स्थित क्लब मालिक की भूमिका निभाई थी। उनका रोल छोटा, लेकिन यादगार था। देखिए उनकी तब और अब की फोटो।
यह होगी सन ऑफ सरदार 2 की स्टार कास्ट
सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इस फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे , कुब्रा सैत , दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह , रोशनी वालिया, शरत सक्सेना , साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव नजर आएंगे।