सार

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से आपना और टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ यह भी बताया है कि यह फिल्म 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (BADE MIYAN CHOTE MIYAN) से दोनों स्टार्स का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। स्टार्स ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से ना केवल फर्स्ट लुक साझा किए हैं, बल्कि फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने का खुलासा भी किया है। पहले यह फिल्म इसी साल दिसंबर में आने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "2024 की ईद पर थिएटर्स में मिलते हैं।"

ऐसा है 'बड़े मियां छोटे मियां' का फर्स्ट लुक

फर्स्ट लुक्स की बात करें तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को इन तस्वीरों में जबर्दस्त एक्शन करते देखा जा सकता है। कहीं, दोनों गन लेकर दुश्मनों पर वॉर करते नजर आ रहे हैं तो कहीं उन्हें रनवे पर बाइक दौड़ाते देखा जा सकता है, जिनके पीछे एक एयरोप्लेन आ रहा है। एक अन्य तस्वीर में दोनों हेलीकॉप्टर से बाहर आते और हाथों में मशीन गन थामे नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक कई इंटरनेट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है तो कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

अक्षय कुमार के फर्स्ट लुक की हो रही तारीफ़

तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक इंटेरनेट यूजर ने लिखा है, "ये हुई ना बात। अब टूटेगा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बेहद एक्साइटेड हूं।" एक यूजर ने लिखा है, "अक्षय भाई वन मैन आर्मी हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "आग लगने वाली है ईद पर।" एक यूजर का कमेंट है, "बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर लोडिंग।" कई इंटरनेट यूजर्स ईद पर सलमान की जगह अक्षय की फिल्म का नाम सुनकर उनके मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "भाईजान कह रहे होंगे मैं क्या करूं, जॉब छोड़ दूं।" एक यूजर का कमेंट है, "भाई से पूछ लेना ईद ले लूं क्या?" एक यूजर ने लिखा है, "ईद क्यों? रक्षा बंधन या दुर्गा पूजा क्यों नहीं, ये भी ईद के आसपास आते हैं।"

300 करोड़ में बन रही 'बड़े मियां छोटे मियां'

अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बन रही 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म में साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग भारत के साथ-साथ स्कॉटलैंड, लंदन और यूएई की शानदार लोकेशंस पर हुई है।

और पढ़ें…

'8 हजार मंदिर तोड़े, 40 लाख हिंदुओं को मुस्लिम बनाया', 'द केरल स्टोरी' के बाद एक और फिल्म खोलेगी जिहाद की परतें

सुपरस्टार का हो गया ये कैसा हाल? वायरल तस्वीर में उन्हें देख कर पहचान भी नहीं पा रहे लोग

Saas Bahu Aur Flamingo Review: शानदार कहानी, जानदार एक्टिंग, दिल जीत लेगा डिंपल कपाड़िया का 'रानी बा' अवतार

बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी 'पठान', दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा पहले ही कमा चुकी