लंदन की सड़क पर टहलते हुए अक्षय कुमार अपने एक फैन पर भड़क गए। एक्टर ने वो फोन छीनने की भी कोशिश जिससे वीडियो शूट किया जा रहा था। हालांकि बाद उन्होंने फैन के साथ सेल्फी भी ली। 

Akshay Kumar Angry at Fan In London : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार लंदन की सड़कों पर टहलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान एक फैन पर वे नाराज हो गए। दरअसल खिलाड़ी कुमार एकदम फ्री होकर वॉक के लिए निकले थे। लेकिन उन्हें पहचानकर एक शख्स ने उनका वीडियो बनाना शुरु कर दिया।

कैमरा देखते ही भड़क गए अक्षय कुमार

कैमरा को सामने देखते ही अक्षय कुमार ने अपना आपा खो दिया। वे उस फैन का फोन छीनने की कोशिश करते भी दिखे, उनकी ये हरकत भी इसी वीडियो में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि,बाद में उन्होंने अपने इस फैन के साथ सेल्फी भी ली। अब ये क्लिप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है।

View post on Instagram

कैजुअल आउटफिट में टहलने निकले अक्षय कुमार

वीडियो में अक्षय चारकोल ग्रे रंग की टैंक टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स के साथ एक बीनी पहने नजर आ रहे हैं। वह लंदन की सड़कों पर अकेले टहल रहे थे, इसी दौरान एक फैन भी उनका पीछा भी कर रहा था। जब अक्षय ने उसे वीडियो बनाते देखा तो कुछ पलों के लिए एकदम आपे से बाहर हो गए। उन्होंने इसे झपटकर पकड़ भी लिया। लेकिन बाद में वे इसी वीडियो उसके साथ सेल्फी खिंचवाते भी नजर आए।


देखें अक्षय कुमार का वायरल वीडियो -

View post on Instagram

अक्षय के नाराज होने पर फैंस का रिएक्शन

वीडियो वायरल होते ही, सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय की इस हरकत पर बहुत आश्चर्य जताया है। दरअसल किसी फैन के साथ ऐसी किसी हरकत की उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। लोगों ने उन्हें इतना गुस्सा और उत्तेजित हालातों में पहले कभी नहीं देखा नहीं। वहीं कुछ यूजर्स ने फैन को फटकार लगाई है जो अक्षय के पीछ साए की तरह चल रहा था। उन्होंने किसी की भी पर्सनल लाइफ में इस तरह झांकने पर इस शख्स को आड़े हाथों लिया है।