- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अक्षय कुमार की Kesari 2 की वीकडेज में घटी कमाई, बिजनेस बढ़ाने मेकर्स ने चली धांसू चाल
अक्षय कुमार की Kesari 2 की वीकडेज में घटी कमाई, बिजनेस बढ़ाने मेकर्स ने चली धांसू चाल
Kesari Chapter 2 Collection Day 5: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 क पांचवें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ चुका है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को फिल्म की कमाई बढ़ी है।

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ है। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। इसी बीच फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है।
फिल्म केसरी 2 के पांचवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इनसे सोमवार के मुकाबले मंगलवार को ज्यादा कमाई की है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने 5 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 38.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म की कमाई वीकेंड पर बढ़ने के आसार है।
केसरी 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 56 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बता दें कि फिल्म का बजट 150 करोड़ है।
केसरी चैप्टर 2 ने अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी (16.50 करोड़), सरफिरा (24.30 करोड़) और बेल बॉटम (26.50 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को केवल 3 दिनों पीछे छोड़ दिया था। अब मिशन रानीगंज ( 31 करोड़) को पटखनी दे दी है।
खबरों की मानें तो केसरी 2 के मेकर्स ने मिड वीक में फिल्म की कमाई बढ़ाने के लिए एक शानदार गेम खेला है। दरअसल, फिल्म का टिकिट 99 रुपए कर दिया गया है।
बता दें कि जलियांवालाबाग हत्याकांड पर बनी केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। देशभक्ति से भरी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

