- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अक्षय कुमार ने कनाडा के पासपोर्ट छोड़ने पर किया रिएक्ट, इस वजह से ली थी विदेशी नागरिकता
अक्षय कुमार ने कनाडा के पासपोर्ट छोड़ने पर किया रिएक्ट, इस वजह से ली थी विदेशी नागरिकता
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार ने नागरिकता के मुद्दे पर किया रिएक्ट
देशभक्ति की बातें करने या फिर ऐसी किसी पोस्ट करने पर अक्सर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हैं । वहीं हमेशा की तरह बॉलीवुड एक्टर ने एक बार फिर इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है।
पीएम मोदी के इंटरव्यु के बाद बना विदेशी नागरिकता का मुद्दा
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अप्रैल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यु के बाद अक्षय की नागरिकता बहस का विषय बन गया था ।
नागरिकता बदलने की जाननी चाहिए वजह
अक्षय ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यु में कहा कि उन्हें बुरा लगता है जब लोग उनके कनाडा की नागरिकता लेने का कारण जाने बिना कुछ कहते हैं ।
भारत मेरे लिए सब कुछ
अक्षय कुमार ने कहा कि "भारत मेरे लिए सब कुछ है... मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है, यहीं से पाया है। और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला है। आपको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं ।
15 फ्लॉप फिल्मों ने किया सोचने पर मजबूर
'हेरा फेरी', 'नमस्ते लंदन', 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा और 'पैडमैन' (Hera Pheri, Namastey London, Toilet : Ek Prem Katha, Padman) जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले अक्षय ने अपने करियर के उस दौर के बारे में भी बताया जब उन्होंने 15 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी थीं ।
लगातार पिट रहीं थीं फिल्में
अक्षय ने बताया यह 1990 का दशक था । उन्होंने कहा कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रहीं थीं, इस वजह से उन्होंने कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन किया था ।
फिल्म फ्लॉप हुईं तो कनाडा जाने का बनाया मन
मैंने सोचा कि 'भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं, और कोई काम तो करना ही है'। दरअसल मैं वहां काम के लिए गया था। मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा, 'यहां आओ'। मैंने आवेदन किया और मैं भारत वापस आ गया ।
दो फिल्में हिट हुईं तो भूल गए नागरिकता
अक्षय ने कहा, "मेरी बस दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और यह किस्मत की बात है कि वे दोनों सुपरहिट हो गईं। मेरे दोस्त ने कहा, 'वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो'। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और मुझे और काम मिलता रहा ।
भूल गए थे अपनी विदेशी नागरिकता
इस दौरान मुझे अपनी नागरिकता और पासपोर्ट के बारे में कभी ध्यान ही नहीं आया। मैं भूल गया कि मेरे पास विदेशी पासपोर्ट है ।
पासपोर्ट बदलने के लिए दी एप्लीकेशन
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस पासपोर्ट को बदलवाना चाहिए लेकिन अब हां, मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए एप्लीकेशन दी है।
ये भी पढ़ें..
ONE फिल्म वंडर बनकर रह गई सलमान खान की ये हीरोइन, एक गलती ने चौपट कर दिया पूरा करियर
तलाकशुदा और 1 बेटी का पिता 50 साल की उम्र में दोबारा बन रहा दूल्हा, इस दिन घोड़ी चढ़ेगा TV एक्टर