- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अक्षय कुमार इन 5 फिल्मों से रातोंरात हुए बाहर, अब लिस्ट में जुड़ा इस मूवी का नाम
अक्षय कुमार इन 5 फिल्मों से रातोंरात हुए बाहर, अब लिस्ट में जुड़ा इस मूवी का नाम
Akshay Kumar Out From These Movies: फिल्म 'राउडी राठौर 2' से अक्षय कुमार को रातोंरात बाहर कर दिया गया है। इससे पहले भी अक्षय कुमार को कई फिल्मों से मेकर्स ने बाहर कर दिया था। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में..

राउडी राठौड़ 2
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'राउडी राठौर 2' में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया गया है। अब इस फिल्म में उनकी जगह लक्ष्य लालवानी लीड रोल में दिखाई देंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म रिलीज के बाद कितनी कमाई करती है।
वेलकम बैक
अक्षय कुमार ने फिल्म 'वेलकम' में लीड रोल निभाया था। ऐसे में मेकर्स 'वेलकम बैक' में भी उन्हें लेना चाह रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं इसके पीछे का खुलासा नहीं हुआ। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
भाग मिल्खा भाग
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसमें फरहान अख्तर लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि, इससे पहले मेकर्स अक्षय कुमार को कास्ट करने की सोच रहे थे, लेकिन आखिरकार ऐसा ना हो सका। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
रेस
फिल्म 'रेस' में सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए मेकर्स ने सबसे पहले अक्षय कुमार को अप्रोच किया था, लेकिन बाद में ऐसा ना हो सका। ये फिल्म हिट थी।
सूर्यवंशम
अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'सूर्यवंशम' में दो किरदार निभाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में उनके बेटे का रोल पहले अक्षय कुमार को दिया गया था, लेकिन फिर वो किसी कारण से इससे बाहर हो गए। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।
बाजीगर
शाहरुख खान के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में फिल्म 'बाजीगर' की अहम भूमिका रही है। हालांकि, यह फिल्म पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी, लेकिन पता नहीं मेकर्स ने अचानक फिल्म से बाहर कर दिया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।