Alia Bhatt House Controversy: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बांद्रा स्थित नए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसपर आलिया भट्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा, बिना अनुमति किसी का पर्सनल स्पेस पब्लिश करना प्राइवेसी का उल्लंघन है।

Alia Bhatt Slams After Video Went Viral Of New Bungalow: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के मुंबई के बांद्रा स्थित नए घर की कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। इस वीडियो में उनके 6 मंजिला बंगले का हर हिस्सा साफ नजर आ रहा था। इसी के साथ ही कई रिपोर्ट्स का कहना था कि उनका यह घर करीब 250 करोड़ रुपए का है। वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद आलिया भट्ट ने नाराजगी जाहिर की है।

आलिया भट्ट ने गुस्से में लगाई फटकार

आलिया भट्ट ने पोस्ट में लिखा, 'मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है। कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि किसी को प्राइवेट घरों की वीडियो बनाने और उन्हें ऑनलाइन डालने का अधिकार मिल जाए। हमारे अंडर कंस्ट्रक्शन घर का एक वीडियो हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई पब्लिकेशन्स ने रिकॉर्ड और पब्लिश किया है। ये साफ तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन और एक गंभीर सुरक्षा का मुद्दा है। बिना अनुमति के किसी के पर्सनल स्पेस का वीडियो बनाना या उसकी तस्वीरें लेना कंटेंट नहीं है, बल्कि यह एक उल्लंघन है। इसे कभी भी सामान्य नहीं माना जाना चाहिए। जरा सोचिए, क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के पब्लिकली शेयर किया जाना बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा। इसलिए, अगर आपको ऑनलाइन ऐसा कोई कंटेंट दिखाई दे, तो कृपया उसे फॉरवर्ड या शेयर न करें। और मैं मीडिया के हमारे उन दोस्तों से भी कहना चाहूंगी, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं।'

View post on Instagram

आलिया भट्ट के सपोर्ट में खड़े हुए फैंस

आलिया भट्ट के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हो गए। जहां एक फैन ने लिखा, 'प्राइवेसी हमेशा पहले आती है।' दूसरे ने लिखा, 'एक एक्ट्रेस के रूप में किसी का पेशा चाहे जो भी हो, प्राइवेसी का बहुत महत्व होता है।' वहीं तीसरे ने कहा, ‘आलिया ने विनम्रता से उन्हें सबक सिखाया और मुझे लगता है कि यह बिल्कुल भी गलत नहीं है।’