कान्स के बाद आलिया भट्ट अब अपनी दोस्त की शादी में स्पेन में धूम मचा रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आलिया रंगीन लहंगे में डांस करती नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Alia Bhatt Friend Wedding: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। इस दौरान हर किसी को उनके लुक्स खूब पसंद आए। अब कान्स में धमाका मचाने के बाद अब आलिया अपनी बेस्ट फ्रेंड तान्या साहा गुप्ता की शादी में शामिल होने के लिए स्पेन चली गई हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर आलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दोस्त की शादी में जमकर मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं।

आलिया का यह वीडियो हुआ जमकर वायरल

इस वायरल वीडियो में आलिया ने मल्टीकलर लहंगा पहन रखा है। इसके साथ उन्होंने बंडाना और सनग्लासेस को पेयर किया है। वहीं आलिया के साथ उनकी खास दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर भी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आलिया की जमकर तारीफ कर रहा है। जहां एक फैन ने कहा, 'आलिया सारे रिश्ते बखूबी निभाती हैं।' दूसरे ने कहा, 'आलिया अपनी गर्ल गैंग के साथ बहुत खुश रहती हैं'। तीसरे ने कहा, ‘आलिया पर यह लुक बहुत जच रहा है।’ वहीं कुछ पूछ रहे हैं कि क्या रणबीर अकेले ही राहा का ध्यान रख रहे हैं? 

Scroll to load tweet…

इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया भट्ट

आपको बता दें आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म 'जिगरा' में नजर आई थीं। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो वो अल्फा, लव एंड वॉर, ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2, चामुंडा, इंशाअल्लाह, जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि इनमें से कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी।