सार

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहों पर इशारों में जवाब दिया है। उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वालों को चेतावनी भी दी है और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तलाक की खबर इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। आए दिन बच्चन कपल के तलाक से जुड़ी नई जानकारियां सामने आती रहती है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी तलाक की अफवाह पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक ब्लॉग वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में बेटे-बहू के तलाक को लेकर बहुत कुछ कह दिया। इसी ब्लॉग के जरिए बिग बी ने ऐश-अभिषेक के तलाक को लेकर जो कहा, उससे कई लोगों की गलतफहमी दूर हो गई हैं। आइए, जानते हैं बिग बी ने अपने ब्लॉग में क्या लिखा...

अमिताभ बच्चन ने क्या लिखा ब्लॉग में

अमिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा- "अलग होने और जिंदगी में ऐसा होने पर विश्वास करने के लिए साहस,पक्का विश्वास और ईमानदारी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। वैसे, मैं फैमिली के बारे में कम ही कहता हूं, क्योंकि यह मेरा डोमेन है और इसकी प्राइवेसी मैं खुद बनाकर रखता हूं"। बिग बी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- अटकलें तो अटकलें ही होती हैं। बिना कोई जांच के अटकलों पर ही अनुमान लगाए गए हैं, जो झूठे हैं। वैरिफाई किए बिना ऐसी बातें फैलाने वालों के बिजनेस और प्रोफेशन को मैं चुनौती नहीं दूंगा और समाज की सेवा करने के उनके प्रयासों की सराहना ही करूंगा। वहीं, उन्होंने धमकी भरे लहजे में यह भी लिखा कि जो ऐसी झूठी जानकारी दे रहे हैं, ऐसी गलत जानकारी उनके लिए कानूनन असुरक्षित हो सकती है। वैसे ये बात भी सही है कि जो विश्वास संदिग्ध हो उसके बीज पर हमेशा सवाल उठाए जाते हैं। हालांकि, आप चुपचाप ये चाहते हैं कि गलत और संदिग्ध जानकारी को बढ़ावा मिले और पाठक उस पर विश्वास करें।"

अपने आप बढ़ती है ऐसी बातें- अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा- "आपको समझना चाहिए कि आपके द्वारा फैलाया गया ये झूठा कंटेंट केवल उस एक पल के लिए नहीं, बल्कि कई पलों के लिए अजीब सी चीजें क्रिएट कर देता है। और जब लोग ऐसी बातों पर रिएक्ट करते हैं तो ये अपने आप बढ़ती हैं और फिर लोग इस पर भरोसा करने लगते हैं।" उन्होंने आगे लिखा- "एक वक्त के बाद राइटर का पेशा यहीं बन जाता है। झूठे आर्टिकल-खबरों को एक सवाल के साथ लिख देते हैं और बस उनका काम यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन सोचिए दूसरों की जिंदगी पर इसका क्या असर पड़ता होगा"। उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए लिखा- "मैंने इस पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.. इसलिए अपने पेशे में ईमानदारी रखे और आगे बढ़े"।

ये भी पढ़ें…

1 इशारा और शिल्पा शेट्टी का हुआ था 100Cr का बगंला, 10 PIX में होम टूर

10 STAR जब आए साथ मचा तांडव, 90s की फिल्मों की आंधी में इस मूवी ने खूब कूटे नोट