Saiyaara स्टार अनीत पड्डा ने एक बच्चे के साथ सेल्फी से इनकार कर दिया। उनके इस बिहेव से यूजर्स नाराज़ हो गए। कुछ लोगों ने उन्हें घमंडी बताया है, जबकि कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया।
Saiyaara Star Aneet Padda Denies Selfie Request: सैयारा फिल्म कमाई में नए रिकॉर्ड बना रही है। इसकी फ्रेश जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा रातों रात स्टार बन चुके हैं। ये एक्टर जहां जा रहे हैं, लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिख रहे हैं। इस बीच अनीत का एक वीडियो सामने आया है, जहां एक छोटा बच्चा और शायद उसका पिता एक्ट्रेस के साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस उन्हें सीधे मना करके आगे बढ़ जाती है। इसके बाद उनकी खूब आलोचना हो रही थी। लेकिन एक यूजर ने इसकी सच्चाई बताई है।
अनीत पड्डा सैलून के बाहर हुईं स्पॉट
अनीत पड्डा अपनी फिल्म की सफलता के बाद पहली बार पब्लिक के बीच नज़र आईं। उन्हें हाल ही में एक सैलून से बाहर निकलते हुए देखा गया, जहां वह बाहर इंतज़ार कर रहे फ़ोटोग्राफ़रों की भीड़ को देखकर हैरान रह गईं थीं।
सैयारा एक्ट्रेस ने ठुकराई सेल्फी की रिक्वेस्ट
मास्क पहने, ब्लू डेनिम और मैचिंग शर्ट में अनीत की टीम ने उन्हें भीड़ के बीच से कार तक पहुंचाया। इस बीच कैमरामैन उन्हें लगातार कैप्चर कर रहे थे। इस बीच जैसे ही वो सीढ़ी उतरने लगी तो एक छोटा बच्चा लिए शख्स ने उनसे सेल्फी की रिक्वेस्ट की, इस दौरान छोटा बच्चा भी उत्साहित दिख रहा था। लेकिन हीरोइन ने सेल्फी के अनुरोध को ठुकरा दिया। वे अजीब तरह से बिहेव करती भी दिखी। नवोदित एक्ट्रेस इतने कैमरे देखकर सकपका गईं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था, वे क्या करें। हालांकि उन्होंने जिस तरह से सेल्फी के लिए मना किया उससे इंटरनेट का एक धड़ा नाराज हो गया।
क्यों सेल्फी के लिए नहीं रुकी अनीत
कुछ ऑनलाइन यूज़र्स ने अनीत पड्डा को घमंडी कहा, एक यूजर ने लिखा- शायद इसकी याददाश्त सही में चली गई। दूसरे ने कहा - साफ दिख रहा ये ओव्हर एक्टिंग कर रही है। एक अन्य ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा- *# इसका एटीट्यूड तो देखो..वहीं कुछ ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्हें थोड़ा टाइम मिलना चाहिए कि वे इस लाइम लाइट की आदी हो जाएं। इसी पोस्ट में एक यूजर ने पैप्स की चालाकी का कच्चा-चिठ्ठा खोला है। इस शख्स ने लिखा अनीत ने किसी बच्चे को इग्नोर नहीं किया है। दरअसल एक पैपराजी बच्चो को लेकर खड़ा हो गया था। ये सब एक्ट्रेस को रोकने और उनका लुक कैप्चर लेने की कोशिश थी। जिसे पड्डा भांप गईं थी। वो बच्चा भी उस शख्स का नहीं लग रहा है।
