सार
Siddhant Karnick told the truth about casting couch : सिद्धार्थ कार्णिक तय वक्त पर कॉर्डिनेटर के घर पहुंचे थे। वहां का माहौल एकदम नॉर्मल था। हालांकि उस शख्स ने जिस तरह की बातें की कास्टिंग काउच की तरफ इशारा कर रहीं थीं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Siddhant Karnick told the truth about casting couch : सिद्धांत कार्णिक( Siddhant Karnick ) ने आदिपुरुष मूवी में अपनी एक्टिंग से तारीफें बटोरी थी, लेकिन फिल्म फ्लॉप होने की वजह से उन्हें इसका फायदा नहीं मिला । वहीं एनिमल में दमदार किरदार ने उन्हें नई पहचान दी है। सिद्धार्थ बीते दो दशकों से इस सक्सेस के लिए जद्दोज़हद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे में बात की है।
बॉलीवुड में दशकों से चल रहा कास्टिंग काउच का खेल
कार्णिक ने एक इंटरव्यू में बताया उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में साल 2005 में कदम रखा था। उस समय उनकी उम्र महज़ 22 साल की थी । वे एक कॉर्डिनेटर से मिले थे। इसके बाद उस शख्स ने पोर्टफोलियो मांगा और रात 10:30 बजे अपने घर पर इनवाइट किया था । जिस तरीके से उसने बात की थी वो थोड़ा अजीब लगा, काम की तलाश थी, इसलिए उन्होंने मीटिंग के लिए हां कह दिया था।
कॉर्डिनेटर के ऑफर को सिध्दांत ने किया रिफ्यूज
सिद्धार्थ तय वक्त पर बोरीवली में इस कॉर्डिनेटर के घर पहुंचे थे। वहां का माहौल एकदम नॉर्मल लगा, चारों ओर उनकी फैमिली की फोटो थी। उस समय तक उन्हें कुछ अजीब नहीं लगा था। हालांकि कॉर्डिनेटर जब आया तो उसने कहा कि इस इंडस्ट्री में करियर बनाने और उसके लिए कॉम्प्रोमाइज करने की बातें कहीं थीं, उन्होंने कहा, 'कुछ समझौता नहीं करोगे, तब तक काम नहीं आएगा । उसकी बातें किस तरफ इशारा कर रहीं थी, ये तो मैं समझ गया था। मैंने उसी समय कहा कि इस सब में दिलचस्पी नहीं है।
सिद्धांत का वर्क फ्रंट
2023 में, सिद्धांत कार्णिक ने एनिमल और आदिपुरुष जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तारीफें बटोरी थी । इसके बाद वे वेब सीरीज मेड इन हेवन सीजन 2 के एक एपिसोड में नज़र आए थे । दो बड़ी फिल्मों के बाद भी उन्हें नया काम नहीं मिलने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
ये भी पढ़ें -
Sarfira V/S Indian 2: मंडे टेस्ट में पास या फेल, अक्षय कुमार-कमल हासन की फिल्मों का हाल