सार
Anurag Basu Film Metro In Dino को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है। कुछ देर पहले ही मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट रिवील की है। आपको बता दें कि ये फिल्म 18 साल पुरानी फिल्म लाइन इन ए मेट्रो का सीक्वल है।
Metro In Dino Release Date: अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म मेट्रो इन दिनों काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फैन्स भी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो ये फिल्म 2024 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी से नहीं हो पाई। अब मूवी को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म मेट्रो इन दिनों को लेकर एक धांसू खबर शेयर की है। कंपनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी न्यू रिलीज डेट रिवील की है। बता दें कि फिल्म इसी साल 4 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने मिलेगी।
Metro In Dino की स्टारकास्ट
आपको बता दें कि अनुराग बसु की फिल्म Metro In Dino में 4 जोड़ियां नजर आएंगी, जिनके बीच मॉर्डन रोमांस देखने को मिलेगा। फिल्म में सारा अली खान,आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, एली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, नीना गुप्ता और अनुपम खेर लीड रोल में है। बता दें कि सारा-आदित्य पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- जब प्यार, किस्मत और शहरी लाइफ आपस में टकराते हैं तो जादू होना तय है। मेट्रो इन दिनों आपके पसंदीदा शहरों से दिल को छू लेने वाली कहानियां लेकर आ रही है। देखें 4 जुलाई को सिनेमाघरों में।
18 साल पुरानी फिल्म का सीक्वल है Metro In Dino
आपको बता दें कि अनुराग बसु ने 2007 में फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो बनाई थी। फिल्म हिट रही थी और इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे। इस फिल्म में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, केके मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनोट और शरमन जोशी लीड रोल में थे। 9.50 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 24.45 करोड़ का बिजनेस किया था। अब इसी फिल्म का सीक्वल आ रहा है। फिल्म की कहानी अनुराग बसु ने ही लिखी है।