'काल त्रिघोरी' के प्रमोशन के दौरान अरबाज खान ने रिपोर्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई। दरअसल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सलमान खान के नाम से जुड़े सवाल पर उन्होंने नाराज़गी जताई और कहा कि सवाल मूवी से जुड़े होने चाहिए।
सलमान खान और अरबाज खान सगे भाई हैं। दोनों एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि एक दूसरे के मुद्दे पर रिएक्ट ना करें। हाल ही में अरबाज खान ने
अपनी फिल्म 'काल त्रिघोरी' के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, इस दौरान एक रिपोर्टर ने अरबाज खान से सलमान खान की दूसरों की मदद करने की इमेज के बारे में और खान फैमिली के मददगार सपोर्टिंग नेचर के बारे में पूछा। इस बात से अरबाज एकदम से बिफर गए। उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, "क्या सलमान खान का ज़िक्र करना वाकई ज़रूरी है? यह सवाल उनका नाम लिए बिना भी पूछा जा सकता था।"
सलमान खान का नाम सुनते ही बिफरे अरबाज खान
एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान बुधवार (6 नवंबर) को मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म 'काल त्रिघोरी' में मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान वे एक रिपोर्टर पर भड़क गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अरबाज एक मीडियाकर्मी को फिल्म पर ध्यान देने के बजाय बार-बार अपने भाई, सुपरस्टार सलमान खान का नाम लेने के लिए फटकार लगाते दिख रहे हैं।
अरबाज खान को आया गुस्सा
कार्यक्रम के दौरान, एक रिपोर्टर ने अरबाज से सलमान की दूसरों की मदद करने की ट्रेडीशन और खान फैमिली के प्रेस्टीज के बारे में पूछा। अरबाज फिल्म के अलावा किसी और विषय पर बात करने के मूड में नहीं थे, उनके चेहरे के एक्सप्रेशन तेजी से बदले...हैलो ब्रदर एक्टर ने कहा, "क्या सलमान खान का नाम लेना वाकई ज़रूरी है? यह सवाल उनका नाम लिए बिना भी पूछा जा सकता था। आप नितिन जी के लिए अपने सपोर्ट के बारे में पूछ सकते थे, लेकिन बात सलमान की हो गई।"
अरबाज़ ने फिर उनसे सवाल दोबारा पूछने को कहा, लेकिन रिपोर्टर ने आगे कहा, "सलमान खान के बारे में तो हम पहले से ही कहानियां जानते हैं..." उनकी बात काटते हुए अरबाज़ ने कहा, "आप कौन सी कहानियां जानते हैं? अगर आप पहले से ही जानते हैं, तो आप उनके बारे में बार-बार क्यों पूछते रहते हैं?"
उन्होंने रिपोर्टर को सलाह दी कि वे सवाल काल त्रिघोरी से जुड़े ही रखें। अरबाज ने आगे कहा, "जब आप सलमान का इंटरव्यू लेने जाएं, तो उनसे ये सारे सवाल पूछ सकते हैं।" उन्होंने आगे साफ किया कि दूसरों का साथ देना सिर्फ़ उनके परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग सहयोगी हैं।
