500 मूवी में किया काम, कहां गायब हुई बॉलीवुड की खूंखार खलनायिका?
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने 500 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन अब वो कहाँ हैं और क्यों फिल्मों से दूर हैं? जानिए उनकी ज़िंदगी का अनसुना किस्सा।

Aruna Irani Birthday: बॉलीवुड में हर तरह के किरदार में खुद को साबित करने वाली अरुणा ईरानी 3 मई 2025 को 79 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उन्होंने बेटा में खूंखार लेडी विलेन का किरदार निभाया था। हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ में इससे भी बड़ा विलेन का सामना उन्होंने किया, इसके बाद तो उन्होंने एक्टिंग से ही तौब कर ली है।
बॉलीवुड में 500 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग करने वाली अरुणा ईरानी 3 मई 2025 को 79 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
अरुणा ईरानी ने लीड एक्ट्रेस से लेकर चरित्र भूमिकाएं और डेंजरस खलनायिका का किरदार निभाकर वाहवाही बटोरी है।
अरुणा ईरानी ने ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में काम ना करने की वजह बताई थी।
ईरानी ने कहा कि उन्होंने COVID 19 को नजदीकी से देखाा है। हमारी दुनिया के लोग एक दूसरे से मिलने से भी कतरा रहे था। वाकई में ये बहुत बुरा दौर था।
अरुणा ईरानी ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि कोरोना के समय उनके परिजनों ने काम करने से मना कर दिया था।
ईरानी फैमिली के लोग नहीं चाहते थे कि वेटरन एक्ट्रेस घर से बाहर जाकर फिल्म शूट करेंऔर बीमारी को न्यौता दें।
अरुणा ईरानी ने यह भी कहा कि उनकी फैमिली चाहती कि वह तब तक काम न करें जब तक हालात बेहतर ना हो जाएं।
अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्होंने अपने फिल्मी लाइफ में बहुत काम किया है। बढ़ती उम्र में आराम करना ज्यादा बेहतर होगा। इस वजह से वे फिल्मों औऱ टीवी से दूर हो गईं।