सार

Kalki 2898 AD फिल्म के लिए बनाई गई फ्यूचरिस्टिक कार बुज्जी की पूरी दुनिया में चर्चा है। बुज्जी को हॉलीवुड मूवी के लिए स्पेसलिस्ट डिजाइनर हाइसु वांग ( concept designer Haisu Wang ) ने बनाया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Avengers Avatar Fame Haisu Wang designed Bujji in Kalki 2898 AD । नाग अश्विन ( Nag Ashwin ) की अपकमिंग साइंस-फिक्शन एडवेंचर फिल्म कल्कि 2898 एडी ( Kalki 2898 AD ) का साल 2024 का बेसब्री से इंतज़ार है । प्रभास, अमिताभ बच्चन स्टारर की मूवी को अब तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्म बताया जा रहा है ।

दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी की मूवी का बजट 600 करोड़ रुपये है। इसके CGI और VFX पर भी मोटी रकम खर्च हुई है । फिल्म में कई सारे इफेक्ट वर्ल्ड लेवल के हैं। इस फिल्म के लिए बनाई गई फ्यूचरिस्टिक कार बुज्जी की पूरी दुनिया में चर्चा है। बुज्जी को हॉलीवुड मूवी के लिए स्पेसलिस्ट डिजाइनर हाइसु वांग ( concept designer Haisu Wang ) ने बनाया है ।

हाइसु वांग  की सुपरहिट फिल्में 

डिजाइनर हाइसु वांग (Haisu Wang ) ने एवेंजर्स: एंडगेम ( Avengers: Endgame) दे बैटमैन (The Batman ) अवतार- द वे ऑफ वाटर ( Avatar: The Way of Water) ब्लैक पैंथर ( Black Panther: Wakanda and The Guardians of the Galaxy Vol. 3) जैसी फिल्मों के लिए बेहतरीन काम किया है ।

हाइसु वांग ने बताई बुज्जी की खासियत

‘Kalki 2898 AD’ के हाइसु वांग ने बुज्जी पर काम करने के अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बात की है । हाइसु वांग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर futuristic vehicle की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, “अविश्वसनीय इंजीनियरिंग कार्य ( Incredible engineering work), रोडक (और ऑफ-रोड) पर हबलेस व्हील चलाते हुए पहले कभी नहीं देखा गया है! 'बुज्जी' का कॉन्सेप्ट डिजाइनर बनने की बेहद खुशी है। उन्होंने नाग अश्विन को भी थैंक्स कहा है।

आनंद महिंद्रा ने की मेकर की हेल्प

बुज्जी को बनाने के लिए आनंद महिंद्रा ने फुल सपोर्ट किया है। उन्होंने इसके लिए अपनी एक खास टीम एक्टिव की थी उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर को कोयंबटूर में जयम ऑटोमोटिव्स से कनेक्ट कराया था ।

कल्कि 2898 एडी की स्टारकास्ट

कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई स्टार कलाकार लीड रोल में हैं। नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट और वैजयंती मूवीज़ द्वारा निर्मित कल्कि 2898 एडी 27 जून को थिएटर में रिलीज होगी।