Thama ही नहीं आयुष्मान खुराना इन 4 फिल्मों से BO पर मचाएंगे गदर
Ayushmann Khurrana Upcoming Movies: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' का पोस्टर रिलीज हो गया है। 19 अगस्त को इस फिल्म का टीजर आने वाला है। इस बीच आइए जानते हैं आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्मों के बारे में..

थामा
आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2025 की दिवाली पर रिलीज होगी।
पति, पत्नी और वो 2
फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में आयुष्मान खुराना ने कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में वामिका गब्बी और सारा अली खान के साथ-साथ अहम रोल में नजर आएंगी। हालांकि, यह फिल्म कब रिलीज होगी। इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
छोटी सी बात रीमेक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना जल्द ही सुपरहिट फिल्म 'छोटी सी बात' के रीमेक में नजर आएंगे। यह फिल्म इस समय पोस्ट प्रोडक्शन में है।
हम सब तैयार हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'हम सब तैयार हैं' में आयुष्मान खुराना दिखाई देंगे। इसमें आयुष्मान खास अंदाज में नजर आएंगे।
सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म
पॉपुलर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या जल्द ही एक फैमिली ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।